मुंबई : महाराष्ट्र में आठ महीने बाद सभी धार्मिक स्थल 16 नवंबर यानी सोमवार से खुल जाएंगे. राज्य सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा.
इसी आदेश के मुताबिक मुंबई का प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर सोमवार से खुल जाएगा. सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने बताया, मंदिर संस्थान ने सिद्धिविनायक मंदिर का एप बनाया है. श्रद्धालुओं को एप डाउनलोड करना होगा. सारी जानकारी देनी होगी.
एप पर मिला क्यूआर कोड दिखाने पर ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा. एक दिन में एक हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति होगी. एक घंटे में लगभग 100 श्रद्धालुओं को दर्शन करने का मौका मिलेगा.
शिर्डी साईं मंदिर : काकड़ आरती के साथ होंगे साईं बाबा के दर्शन
शिर्डी का साईं मंदिर भी सोमवार सुबह खुल जाएगा. दीपावली के मुहूर्त पर खोले जाने वाले साईं मंदिर में सुबह काकड़ आरती से भक्तों को साईबाबा के दर्शन होंगे. शिर्डी के श्रद्धालुओं को सबसे पहले दर्शन - काकड़ आरती के बाद साईं समाधि के दर्शन का मौका मिलेगा.
इसके बाद बाहर गांव और राज्य से आये नागरिकों को साईं के दर्शन का मौका दिया जाएगा. शिर्डी के बाहर से आने वाले भक्तों को साईं संस्थान की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
पढ़ें-कल से खुलेगा सबरीमाला मंदिर, श्रद्धालुओं को दिखानी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट