ETV Bharat / bharat

सिद्धांत कपूर का ड्रग्स लेने से इनकार, जांच में कर रहे सहयोग - सिद्धांत कपूर सुनवाई

एक्टर सिद्धांत कपूर ड्रग्स केस में मंगलवार को सुनवाई में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने वही ड्रिंक पी जो मुझे दोस्तों ने पिलाई थी. इसके साथ ही उन्होंने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया है.

siddhant kapoor hearing
सिद्धांत कपूर सुनवाई
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 8:54 PM IST

बेंगलुरु: मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया है. सिद्धांत मंगलवार को ड्रग्स केस में बेल मिलने के बाद सुनवाई में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में मेरे कई दोस्त रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, 'यह सच है कि हमने पूर्व में भी शहर में पार्टी की है लेकिन मैंने ड्रग्स का कभी सेवन नहीं किया. साथ ही मैंने वही ड्रिंक पी जो मुझे दोस्तों ने पिलाई थी.

वहीं, डीसीपी भीमशंकर गुलेडा ने कहा कि पूछताछ के दौरान सिद्धांत ने कहा कि 'मैंने ड्रग्स का सेवन नहीं किया है.' उसने यह भी कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि ड्रग्स कहां से आया और मैंने वही ड्रिंक पी थी जो मुझे दोस्तों ने दी. हो सकता है उसमें ड्रग्स रही हो, लेकिन इस बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता.

यह भी पढ़ें- Drugs Case : सिद्धांत कपूर को मिली बेल, ड्रग्स लेने का था आरोप

पुलिस ने बताया कि सिद्धांत सहित पांच लोगों के पास से पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिससे मामले में शामिल ड्रग तस्कर के बारे में खुलासा हो सके. जब्त किए गए फोन को जांच के लिए भेज दिया गया है. लेकिन क्या सिद्धांत, ड्रग तस्कर से संबंध रखते हैं? क्या उन्होंने पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया? इन सब सवालों के जवाब तो रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएंगे.

बेंगलुरु: मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया है. सिद्धांत मंगलवार को ड्रग्स केस में बेल मिलने के बाद सुनवाई में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में मेरे कई दोस्त रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, 'यह सच है कि हमने पूर्व में भी शहर में पार्टी की है लेकिन मैंने ड्रग्स का कभी सेवन नहीं किया. साथ ही मैंने वही ड्रिंक पी जो मुझे दोस्तों ने पिलाई थी.

वहीं, डीसीपी भीमशंकर गुलेडा ने कहा कि पूछताछ के दौरान सिद्धांत ने कहा कि 'मैंने ड्रग्स का सेवन नहीं किया है.' उसने यह भी कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि ड्रग्स कहां से आया और मैंने वही ड्रिंक पी थी जो मुझे दोस्तों ने दी. हो सकता है उसमें ड्रग्स रही हो, लेकिन इस बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता.

यह भी पढ़ें- Drugs Case : सिद्धांत कपूर को मिली बेल, ड्रग्स लेने का था आरोप

पुलिस ने बताया कि सिद्धांत सहित पांच लोगों के पास से पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिससे मामले में शामिल ड्रग तस्कर के बारे में खुलासा हो सके. जब्त किए गए फोन को जांच के लिए भेज दिया गया है. लेकिन क्या सिद्धांत, ड्रग तस्कर से संबंध रखते हैं? क्या उन्होंने पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया? इन सब सवालों के जवाब तो रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.