ETV Bharat / bharat

'सिद्धरमैया के 75वें जन्मदिन पर प्रस्तावित समारोह शिवकुमार को राजनीतिक रूप से 'खत्म करने' का प्रयास'

कर्नाटक प्रदेश भाजपा प्रमुख नलिन कुमार कतील ने कांग्रेस पर तंज कसा है. प्रदेश भाजपा प्रमुख का कहना है कि सिद्धरमैया (Siddaramaiah) के 75वें जन्मदिन पर प्रस्तावित समारोह डीके शिवकुमार को राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.

कांग्रेस भाजपा
कांग्रेस भाजपा
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:10 PM IST

बेंगलुरु : पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के 75वें जन्मदिन पर प्रस्तावित समारोह को लेकर कर्नाटक प्रदेश भाजपा प्रमुख नलिन कुमार कतील ने गुरुवार को तंज कसा है. साथ ही दावा किया कि यह प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को राजनीतिक रूप से 'खत्म करने' के लिए आयोजित किया जा रहा है और उनकी पार्टी (भाजपा) के लिए डरने वाली कोई बात नहीं है.

कतील ने कहा कि कार्यक्रम की योजना कांग्रेस आलाकमान को संदेश देने और 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के वास्ते दबाव बनाने के लक्ष्य से बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिद्धरमैया का समर्थन करने को तैयार है और अगर वह चाहते हैं तो उनकी पार्टी कार्यक्रम के लिए अधिक लोग जुटाने में मदद करेगी.

कतील ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हम खुश हैं. सिद्धरमैया को चार-पांच लाख और लोग जमा करने दें, अगर वह चाहेंगे तो हम (भाजपा) सहयोग करेंगे. हम ईर्ष्या नहीं कर रहे हैं, लेकिन शिवकुमार कई रातों से सोए नहीं हैं. सिद्धरमोत्सव का आयोजन भाजपा के खिलाफ नहीं, बल्कि शिवकुमार के विरुद्ध हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'यह दबाव की रणनीति के माध्यम से कांग्रेस आलाकमान को ठीक करने और (राजनीतिक रूप से) शिवकुमार को खत्म करने का प्रयास है. यह सिद्धरमैया की रणनीति है.'

सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखते रहे हैं और राज्य कांग्रेस के भीतर अपने दबदबे को मजबूत करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कतील ने सिद्धरमैया पर जद (एस) और इसके प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को भी राजनीतिक रूप से खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया.

बता दें कि सिद्धरमैया के समर्थकों और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं एवं पूर्व मंत्रियों समेत कई शुभचिंतकों ने तीन अगस्त को दावणगेरे में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई है. इस बारे में माना जा रहा है कि यह शक्ति प्रदर्शन के लिए जा जा रहा है. वह (सिद्धरमैया) तीन अगस्त को 75 साल के हो जाएंगे.

पढ़ें- पीएसआई भर्ती घोटाला : सिद्धरमैया ने न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायिक जांच कराने की मांग

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु : पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के 75वें जन्मदिन पर प्रस्तावित समारोह को लेकर कर्नाटक प्रदेश भाजपा प्रमुख नलिन कुमार कतील ने गुरुवार को तंज कसा है. साथ ही दावा किया कि यह प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को राजनीतिक रूप से 'खत्म करने' के लिए आयोजित किया जा रहा है और उनकी पार्टी (भाजपा) के लिए डरने वाली कोई बात नहीं है.

कतील ने कहा कि कार्यक्रम की योजना कांग्रेस आलाकमान को संदेश देने और 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के वास्ते दबाव बनाने के लक्ष्य से बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिद्धरमैया का समर्थन करने को तैयार है और अगर वह चाहते हैं तो उनकी पार्टी कार्यक्रम के लिए अधिक लोग जुटाने में मदद करेगी.

कतील ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हम खुश हैं. सिद्धरमैया को चार-पांच लाख और लोग जमा करने दें, अगर वह चाहेंगे तो हम (भाजपा) सहयोग करेंगे. हम ईर्ष्या नहीं कर रहे हैं, लेकिन शिवकुमार कई रातों से सोए नहीं हैं. सिद्धरमोत्सव का आयोजन भाजपा के खिलाफ नहीं, बल्कि शिवकुमार के विरुद्ध हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'यह दबाव की रणनीति के माध्यम से कांग्रेस आलाकमान को ठीक करने और (राजनीतिक रूप से) शिवकुमार को खत्म करने का प्रयास है. यह सिद्धरमैया की रणनीति है.'

सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखते रहे हैं और राज्य कांग्रेस के भीतर अपने दबदबे को मजबूत करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कतील ने सिद्धरमैया पर जद (एस) और इसके प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को भी राजनीतिक रूप से खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया.

बता दें कि सिद्धरमैया के समर्थकों और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं एवं पूर्व मंत्रियों समेत कई शुभचिंतकों ने तीन अगस्त को दावणगेरे में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई है. इस बारे में माना जा रहा है कि यह शक्ति प्रदर्शन के लिए जा जा रहा है. वह (सिद्धरमैया) तीन अगस्त को 75 साल के हो जाएंगे.

पढ़ें- पीएसआई भर्ती घोटाला : सिद्धरमैया ने न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायिक जांच कराने की मांग

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.