बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा के चुनाव के मिल रहे रुझानों के अनुसार कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की होड़ भी शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने मुख्यमंत्री पद की रेस में अपने पिता का नाम उछालते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दावा ठोंक दिया है.
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कहा कि मेरे पिता को मुख्यमंत्री का पद मिलना चाहिए क्योंकि उनके नेतृत्व में कांग्रेस अपने दम पर सत्ता हासिल करने की ओर बढ़ती जा रही है. बेटे यतीन्द्र ने कहा कि उनके पिता सिद्धारमैया को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाना राज्य के हित में होगा. इसके साथ ही साथ कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए हम सभी लोग कुछ भी करने को तैयार हैं, लेकिन कर्नाटक के हित में उनके पिता को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.
सिद्धारमैया के बेटे ने स्पष्ट रूप से दावा किया कि कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ कर्नाटक का चुनाव जीतने जा रही है और उनकी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. साथ ही साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पिता सिद्धारमैया वरुणा सीट से भारी अंतर से यह विधानसभा का चुनाव जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बेटे के तौर पर वह यही चाहेंगे कि उनके पिता मुख्यमंत्री बनें और राज्य के निवासी के रूप में भी उनके पिता का मुख्यमंत्री बनना राज्य के फायदे में दिखाई दे रहा है. जब उनके पिछले कार्यकाल को देखा जाता है तो लोग उसके सराहना करते हैं और कानून व्यवस्था को याद किया करते हैं.
आपको बता दें कि चुनावी रुझान में कांग्रेस पार्टी लगभग 120 सीटों पर आगे चल रही है और यही रुझान अगर नतीजे में तब्दील होते हैं, तो कांग्रेस अकेले दम पर सरकार बनाने में सफल हो जाएगी. आपको बता दें कि राज्य में बहुमत के लिए 113 सीटों का आंकड़ा चाहिए.
इसे भी देखें... Bypolls 2023 Result Update: झारसुगुड़ा, सोहियोंग उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी, जालंधर सीट पर 'आप' आगे