मैसूर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा भगवान के नाम पर लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही है.
मैसूर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का यह कर्तव्य है कि वह राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र किए गए दान का हिसाब दे. पूर्व सीएम ने कहा कि ऑडिट और खातों के बारे में पूछना कोई गलत नहीं है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं अपने गृहनगर में राम मंदिर का निर्माण कर रहा हूं, जिसके लिए कई लोग चंदा दे रहे हैं. इसमें क्या खास बात है?
पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि लोग भाजपा को नहीं, बल्कि मंदिर को दान दे रहे हैं. हमें जनता द्वारा दिए गए दान का हिसाब पूछने का भी अधिकार है. यह जनता का पैसा है.