ETV Bharat / bharat

मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा और वरिष्ठ नेताओं को न्यौता देने दिल्ली पहुंचे सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम की शपथ लेने जा रहे डीके शिवकुमार ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए वह व्यक्तिगत तौर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करने जाएंगे. बता दें कि राज्य में शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को आयोजित किया जाएगा.

Siddaramaiah and DK Shivakumar
सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार
author img

By

Published : May 19, 2023, 4:15 PM IST

Updated : May 19, 2023, 4:54 PM IST

नयी दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे सिद्धरमैया एवं डी.के. शिवकुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने और मंत्रिमंडल के गठन पर नेतृत्व के साथ चर्चा करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. सिद्धरमैया 20 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ डीके शिवकुमार भी शपथ लेंगे जो इस सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे.

दिल्ली पहुंचने के बाद कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि हम अपने नेताओं को आमंत्रित करने के लिए यहां आए हैं. हम गांधी परिवार और मल्लिकार्जुन खड़गे को व्यक्तिगत तौर पर आंत्रित करेंगे. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के गठन को लेकर भी चर्चा करनी है. शिवकुमार का कहना है कि सरकार बनने के साथ ही पांचों गारंटी पर काम आरंभ हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह डीके शिवकुमार या सिद्धरमैया की गारंटी नहीं है. यह कांग्रेस की गारंटी है. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा ने इन गारंटी की घोषणा की है. कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला होगा. यह पूछे जाने पर कि विपक्ष के कौन से नेता शपथग्रहण समारोह में उपस्थित होंगे तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे इस मामले को देख रहे हैं.

  • #WATCH | Delhi: Karnataka Deputy CM-designate DK Shivakumar says, "We have come to invite our leaders for tomorrow...They had come & given their sweat & proper directions. So, I wanted to invite them personally. Later, we are discussing the cabinet formation." pic.twitter.com/2KZbGuwAIQ

    — ANI (@ANI) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दल की गुरुवार को हुई बैठक में सिद्धरमैया को औपचारिक रूप से नेता चुन लिया गया, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. सिद्धरमैया और शिवकुमार शनिवार को बेंगलुरू के कांतीरवा स्टेडियम में दोपहर साढ़े बारह बजे कुछ मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. सिद्धरमैया के सामने पहली चुनौती सही संतुलन के साथ मंत्रिमंडल के गठन की होगी.

पढ़ें: कर्नाटक: कैबिनेट गठन के लिए सिद्धारमैया और शिवकुमार आज हाईकमान संग करेंगे मंथन

इसमें सभी समुदायों, धर्म, वर्गों और पुरानी तथा नयी पीढ़ियों के विधायकों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए. कर्नाटक मंत्रिमंडल में मंत्रियों की स्वीकृत संख्या 34 है और अनेक विधायक मंत्री पद की आकांक्षा रखते हैं. कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 135 सीटें अपने नाम कीं, जबकि भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं.

(पीटीआई-भाषा)

नयी दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे सिद्धरमैया एवं डी.के. शिवकुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने और मंत्रिमंडल के गठन पर नेतृत्व के साथ चर्चा करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. सिद्धरमैया 20 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ डीके शिवकुमार भी शपथ लेंगे जो इस सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे.

दिल्ली पहुंचने के बाद कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि हम अपने नेताओं को आमंत्रित करने के लिए यहां आए हैं. हम गांधी परिवार और मल्लिकार्जुन खड़गे को व्यक्तिगत तौर पर आंत्रित करेंगे. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के गठन को लेकर भी चर्चा करनी है. शिवकुमार का कहना है कि सरकार बनने के साथ ही पांचों गारंटी पर काम आरंभ हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह डीके शिवकुमार या सिद्धरमैया की गारंटी नहीं है. यह कांग्रेस की गारंटी है. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा ने इन गारंटी की घोषणा की है. कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला होगा. यह पूछे जाने पर कि विपक्ष के कौन से नेता शपथग्रहण समारोह में उपस्थित होंगे तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे इस मामले को देख रहे हैं.

  • #WATCH | Delhi: Karnataka Deputy CM-designate DK Shivakumar says, "We have come to invite our leaders for tomorrow...They had come & given their sweat & proper directions. So, I wanted to invite them personally. Later, we are discussing the cabinet formation." pic.twitter.com/2KZbGuwAIQ

    — ANI (@ANI) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दल की गुरुवार को हुई बैठक में सिद्धरमैया को औपचारिक रूप से नेता चुन लिया गया, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. सिद्धरमैया और शिवकुमार शनिवार को बेंगलुरू के कांतीरवा स्टेडियम में दोपहर साढ़े बारह बजे कुछ मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. सिद्धरमैया के सामने पहली चुनौती सही संतुलन के साथ मंत्रिमंडल के गठन की होगी.

पढ़ें: कर्नाटक: कैबिनेट गठन के लिए सिद्धारमैया और शिवकुमार आज हाईकमान संग करेंगे मंथन

इसमें सभी समुदायों, धर्म, वर्गों और पुरानी तथा नयी पीढ़ियों के विधायकों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए. कर्नाटक मंत्रिमंडल में मंत्रियों की स्वीकृत संख्या 34 है और अनेक विधायक मंत्री पद की आकांक्षा रखते हैं. कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 135 सीटें अपने नाम कीं, जबकि भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 19, 2023, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.