जम्मू: जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने सीमावर्ती पुंछ और राजौरी जिलों में आतंकवादियों गतिविधियों के वित्त पोषण के मामले में बुधवार को संदिग्ध व्यक्तियों के घरों पर छापे मारे. अधिकारियों ने बताया कि तीन दलों ने धरती गांव (तहसील बालाकोट), कुनिया गांव (तहसील हवेली, पुंछ) और जुलास गांव (तहसील हवेली) सहित राजौरी और पुंछ के विभिन्न इलाकों में एक साथ छापेमारी की.
-
Jammu & Kashmir | Raids by State Investigation Agency underway in Poonch district, in a terror funding case. More details awaited. pic.twitter.com/o9eEXhJgJW
— ANI (@ANI) September 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Jammu & Kashmir | Raids by State Investigation Agency underway in Poonch district, in a terror funding case. More details awaited. pic.twitter.com/o9eEXhJgJW
— ANI (@ANI) September 28, 2022Jammu & Kashmir | Raids by State Investigation Agency underway in Poonch district, in a terror funding case. More details awaited. pic.twitter.com/o9eEXhJgJW
— ANI (@ANI) September 28, 2022
उन्होंने बताया कि एसआईए जम्मू ने जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से छापेमारी की थी. इस छापेमारी का उद्देश्य आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र को तोड़ना और यह पता लगाना था कि आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए धन कहां से मिल रहा है. उन्होंने बताया कि अदालत से वारंट मिलने के बाद तलाशी ली गई. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान दस्तावेजों और कुछ डिजिटल उपकरणों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. मामले में आगे की जांच जारी है.
पढ़ें: दक्षिण कश्मीर के फलाह-ए-आम ट्रस्ट के ऑफिस पर SIA की छापेमारी
इससे पहले स्थानीय अदालत ने मंगलवार को रमजान को जमानत देने से इनकार कर दिया था. आदालत ने कहा कि उसके 16 बैंक खाते हैं. जिनमें करीब छह करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है. जिसके बारे में पुलिस रिपोर्ट और उसके संपर्क में रहे 10 विदेशी नंबर मामले की गंभीरता की ओर इशारा कर रहे हैं. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि रमजान ने मुंबई, उत्तर प्रदेश और गोवा समेत देश के कई हिस्सों का दौरा किया था. वह बातचीत के लिए कई मोबाइल नंबरों और वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल करता था. एसआईए ने पाया कि रमजान ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर कई पैन कार्ड रखे थे. वह फर्जी दस्तावेज के आधार पर विदेश भी गया था.
पढ़ें: narco terror financing case: SIA ने बारामूला में की छापेमारी