ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : SIA ने सैयद गनी शाह के बेटे के आवास समेत कई जगह मारे छापे

जम्मू कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने शुक्रवार सुबह कई स्थानों पर छापेमारी की. सैयद गनी शाह के बेटे शरीफुद्दीन शाह के घर पर भी छापेमारी की गई है.

SIA
जम्मू कश्मीर राज्य जांच एजेंसी
author img

By

Published : May 13, 2022, 12:42 PM IST

श्रीनगर : राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की (SIA Raids in Jammu and Kashmir).सूत्रों ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि जांच एजेंसी ने पुलिस की मदद से श्रीनगर सहित कम से कम नौ स्थानों पर छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर में एजेंसी ने महजूर नगर की सादात कॉलोनी में सैयद गनी शाह (Syed Ghani Shah) के बेटे शरीफुद्दीन शाह के घर पर छापेमारी की, जो दक्षिण कश्मीर के लारनो कोकरनाग का रहने वाला है.

इसी तरह जम्मू में भी छापेमारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी बाबू सिंह के हवाला मामले से जुड़ी है. 'उसने शाह की मदद से श्रीनगर से नकदी एकत्र की थी.' सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने एक व्यक्ति सिद्धांत शर्मा की भी पहचान की है, जो बाबू सिंह के साथ नकदी लेने के लिए जम्मू गया था. बाद में अशोक बाली को शाह से संपर्क करने के लिए कहा गया था.

हाल ही में जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स के सहयोगियों, नशीले पदार्थों के तस्करों और अन्य अपराधियों द्वारा सिम कार्ड के बढ़ते दुरुपयोग के संबंध में दर्ज 11 प्राथमिकी को लेकर घाटी में 19 विभिन्न स्थानों पर छापे मारे थे.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर एसआईए ने सिम कार्ड के दुरुपयोग को लेकर 19 स्थानों पर छापे मारे

श्रीनगर : राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की (SIA Raids in Jammu and Kashmir).सूत्रों ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि जांच एजेंसी ने पुलिस की मदद से श्रीनगर सहित कम से कम नौ स्थानों पर छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर में एजेंसी ने महजूर नगर की सादात कॉलोनी में सैयद गनी शाह (Syed Ghani Shah) के बेटे शरीफुद्दीन शाह के घर पर छापेमारी की, जो दक्षिण कश्मीर के लारनो कोकरनाग का रहने वाला है.

इसी तरह जम्मू में भी छापेमारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी बाबू सिंह के हवाला मामले से जुड़ी है. 'उसने शाह की मदद से श्रीनगर से नकदी एकत्र की थी.' सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने एक व्यक्ति सिद्धांत शर्मा की भी पहचान की है, जो बाबू सिंह के साथ नकदी लेने के लिए जम्मू गया था. बाद में अशोक बाली को शाह से संपर्क करने के लिए कहा गया था.

हाल ही में जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स के सहयोगियों, नशीले पदार्थों के तस्करों और अन्य अपराधियों द्वारा सिम कार्ड के बढ़ते दुरुपयोग के संबंध में दर्ज 11 प्राथमिकी को लेकर घाटी में 19 विभिन्न स्थानों पर छापे मारे थे.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर एसआईए ने सिम कार्ड के दुरुपयोग को लेकर 19 स्थानों पर छापे मारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.