ETV Bharat / bharat

जेल से छूटे श्रीकांत त्यागी ने भाजपा नेताओं पर राजनीतिक हत्या करने का लगाया आरोप

श्रीकांत त्यागी ने शुक्रवार को मेरठ में त्यागी समाज के धरना प्रदर्शन में पहुंचकर कहा कि साजिश के तहत मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की गई है. भाजपा के चार नेताओं के इशारे पर पूरा षड्यंत्र रचा गया.

मीडिया से बातचीत करते श्रीकांत त्यागी.
मीडिया से बातचीत करते श्रीकांत त्यागी.
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 6:50 PM IST

मेरठः जेल से रिहा होने के बाद श्रीकांत त्यागी ने शुक्रवार को मेरठ पहुंचा. इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने कहा कि कूटरचित तरीके से मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की गई है. उसने कहा कि 15 साल से मैं समाज की सेवा कर रहा हूं और इस मुश्किल समय में उनके समाज के हर वर्ग ने उनका साथ दिया है. इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के 4 नेताओं के इशारे पर मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया. 25 अगस्त से त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी के समर्थन में मेरठ में धरना प्रदर्शन कर रहा है.

मीडिया से बातचीत करते श्रीकांत त्यागी.

बता दें कि नोएडा की ओमेक्स सिटी में महिला से बदसलूकी के बाद श्रीकांत त्यागी को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. श्रीकांत त्यागी को बेल पर जेल से रिहा किया गया. इसके बाद गुरुवार शाम को श्रीकांत त्यागी जेल से बाहर आया. शुक्रवार को श्रीकांत त्यागी मेरठ में 25 अगस्त से धरना दे रहे त्यागी समाज के लोगों के बीच पहुंचा और सभी को उनका सहयोग करने के लिए आभार जताया.

श्रीकांत त्यागी ने इस दौरान बिना किसी का नाम लिए कहा कि मेरी राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने और मेरे भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश हुई. जिस तरह से हमारे समाज को धूमिल करने की कोशिश की गई है. हमें पूर्व प्रायोजित तरीके से बदनाम करने की कोशिश की गई है. श्रीकांत ने कहा कि जिन्होंने षड्यंत्र रचा वो चार लोग हैं. चारों भाजपा के नेता हैं. इस दौरान जब पत्रकारों ने श्रीकांत त्यागी के अगले कदम के बारे में पूछा तो इसके जवाब में श्रीकांत त्यागी ने कहा कि समाज सर्वोपरि है. अपना नेता और बेटा मानकर समर्थन दे रहा समाज जो कहेगा वहीं करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 10 करोड़ का गोलू भैंसा साल में कमाता 25 लाख, तीसरी पीढ़ी का है वारिस

मेरठः जेल से रिहा होने के बाद श्रीकांत त्यागी ने शुक्रवार को मेरठ पहुंचा. इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने कहा कि कूटरचित तरीके से मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश की गई है. उसने कहा कि 15 साल से मैं समाज की सेवा कर रहा हूं और इस मुश्किल समय में उनके समाज के हर वर्ग ने उनका साथ दिया है. इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के 4 नेताओं के इशारे पर मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया. 25 अगस्त से त्यागी समाज श्रीकांत त्यागी के समर्थन में मेरठ में धरना प्रदर्शन कर रहा है.

मीडिया से बातचीत करते श्रीकांत त्यागी.

बता दें कि नोएडा की ओमेक्स सिटी में महिला से बदसलूकी के बाद श्रीकांत त्यागी को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. श्रीकांत त्यागी को बेल पर जेल से रिहा किया गया. इसके बाद गुरुवार शाम को श्रीकांत त्यागी जेल से बाहर आया. शुक्रवार को श्रीकांत त्यागी मेरठ में 25 अगस्त से धरना दे रहे त्यागी समाज के लोगों के बीच पहुंचा और सभी को उनका सहयोग करने के लिए आभार जताया.

श्रीकांत त्यागी ने इस दौरान बिना किसी का नाम लिए कहा कि मेरी राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने और मेरे भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश हुई. जिस तरह से हमारे समाज को धूमिल करने की कोशिश की गई है. हमें पूर्व प्रायोजित तरीके से बदनाम करने की कोशिश की गई है. श्रीकांत ने कहा कि जिन्होंने षड्यंत्र रचा वो चार लोग हैं. चारों भाजपा के नेता हैं. इस दौरान जब पत्रकारों ने श्रीकांत त्यागी के अगले कदम के बारे में पूछा तो इसके जवाब में श्रीकांत त्यागी ने कहा कि समाज सर्वोपरि है. अपना नेता और बेटा मानकर समर्थन दे रहा समाज जो कहेगा वहीं करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 10 करोड़ का गोलू भैंसा साल में कमाता 25 लाख, तीसरी पीढ़ी का है वारिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.