ETV Bharat / bharat

पहली अक्टूबर को अयोध्या पहुंचेगा 15 फीट ऊंचा चार फीट चौड़ा श्री राम स्तंभ, मणि पर्वत पर होगा स्थापित - मणि पर्वत

पिंक सैंड स्टोन से निर्मित श्री राम स्तम्भ (Shri Ram Stambh) को राम वन गमन मार्ग के चिह्नित स्थानों पर लगाया जाएगा. इससे पहले वैदिक मंत्रों के साथ स्तंभ का पूजन होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 5:14 PM IST

राजस्थान से अयोध्या लाने की तैयारी करते श्रमिक

अयोध्या: वाल्मीकि रामायण के प्रसंगों को क्षेत्रीय भाषाओं में अंकित कर राम वन गमन मार्ग पर चिह्नित स्थानों पर लगाने के लिए पिंक सैंड स्टोन से निर्मित श्रीराम स्तम्भ रविवार एक अक्टूबर को अयोध्या पंहुचेगा. जहां कारसेवक पुरम में वैदिक मंत्रोंचार के साथ इस विशेष स्तम्भ का पूजन किया जाएगा. इसके बाद इसे मणि पर्वत पर स्थापित किया जाएगा.

Shri Ram Stambh
इस वाहन से राजस्थान से अयोध्या लाया जाएगा श्री राम स्तंभ

विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि विहिप संरक्षक स्व अशोक सिंहल के जन्मोत्सव 27 सितंबर से अशोक सिंहल फाउंडेशन द्वारा निशुल्क कृतिम अंग वितरण शिविर लगातार चल रहा है. शिविर का समापन एक अक्टूबर को होगा, जिसमें संत धर्माचार्यों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और लाभान्वित दिव्यांग उपस्थित रहेंगे. सैकड़ों दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, सुनने वाली कान की मशीन के अलावा कृतिम अंग लगाए और दिए जाएंगे. इसी दिन श्री राम स्तंभ को भी पूजन के बाद मणि पर्वत पर स्थापित करने का कार्य शुरू होगा.

Shri Ram Stambh
अयोध्या में इस स्थान पर लगाया जाएगा श्री राम स्तंभ

कारसेवक पुरम में स्तम्भ का पूजनः शरद शर्मा ने बताया कि एक अक्टूबर को शिविर समापन के पूर्व दोपहर 12 बजे अशोक सिंहल फाउंडेशन द्वारा संतधर्माचार्यों और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय सहित विशिष्ट जनों की उपस्थिति में श्रीराम स्तम्भ का भी अयोध्या धाम पहुंचने पर कारसेवकपुरम में पूजन अर्चन किया जाएगा.

Shri Ram Stambh
तैयार श्री राम स्तंभ

15 फीट ऊंचा और 4 फीट चौड़ा होगा श्री राम स्तंभः उसके बाद स्तम्भ को मणिपर्वत के प्रांगण में स्थापित कर, श्रीराम वन गमन मार्ग पर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. उन्होंने बताया पिंक सैंड स्टोन्स से निर्मित स्तम्भ शनिवार को दोपहर बाद राजस्थान से एक बड़े सुसज्जित ट्रक में रखकर और श्रमिकों के साथ रवाना हो गया है. स्तम्भ की ऊंचाई 15 फीट तथा चौड़ाई तीन से चार फीट है.

ये भी पढ़ेंः तमिलनाडु के भक्तों ने वाल्मीकि रामायण का संस्कृत में किया अनुवाद, हस्तलिखित पुस्तक में हैं 24 हजार श्लोक

राजस्थान से अयोध्या लाने की तैयारी करते श्रमिक

अयोध्या: वाल्मीकि रामायण के प्रसंगों को क्षेत्रीय भाषाओं में अंकित कर राम वन गमन मार्ग पर चिह्नित स्थानों पर लगाने के लिए पिंक सैंड स्टोन से निर्मित श्रीराम स्तम्भ रविवार एक अक्टूबर को अयोध्या पंहुचेगा. जहां कारसेवक पुरम में वैदिक मंत्रोंचार के साथ इस विशेष स्तम्भ का पूजन किया जाएगा. इसके बाद इसे मणि पर्वत पर स्थापित किया जाएगा.

Shri Ram Stambh
इस वाहन से राजस्थान से अयोध्या लाया जाएगा श्री राम स्तंभ

विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि विहिप संरक्षक स्व अशोक सिंहल के जन्मोत्सव 27 सितंबर से अशोक सिंहल फाउंडेशन द्वारा निशुल्क कृतिम अंग वितरण शिविर लगातार चल रहा है. शिविर का समापन एक अक्टूबर को होगा, जिसमें संत धर्माचार्यों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और लाभान्वित दिव्यांग उपस्थित रहेंगे. सैकड़ों दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, सुनने वाली कान की मशीन के अलावा कृतिम अंग लगाए और दिए जाएंगे. इसी दिन श्री राम स्तंभ को भी पूजन के बाद मणि पर्वत पर स्थापित करने का कार्य शुरू होगा.

Shri Ram Stambh
अयोध्या में इस स्थान पर लगाया जाएगा श्री राम स्तंभ

कारसेवक पुरम में स्तम्भ का पूजनः शरद शर्मा ने बताया कि एक अक्टूबर को शिविर समापन के पूर्व दोपहर 12 बजे अशोक सिंहल फाउंडेशन द्वारा संतधर्माचार्यों और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय सहित विशिष्ट जनों की उपस्थिति में श्रीराम स्तम्भ का भी अयोध्या धाम पहुंचने पर कारसेवकपुरम में पूजन अर्चन किया जाएगा.

Shri Ram Stambh
तैयार श्री राम स्तंभ

15 फीट ऊंचा और 4 फीट चौड़ा होगा श्री राम स्तंभः उसके बाद स्तम्भ को मणिपर्वत के प्रांगण में स्थापित कर, श्रीराम वन गमन मार्ग पर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. उन्होंने बताया पिंक सैंड स्टोन्स से निर्मित स्तम्भ शनिवार को दोपहर बाद राजस्थान से एक बड़े सुसज्जित ट्रक में रखकर और श्रमिकों के साथ रवाना हो गया है. स्तम्भ की ऊंचाई 15 फीट तथा चौड़ाई तीन से चार फीट है.

ये भी पढ़ेंः तमिलनाडु के भक्तों ने वाल्मीकि रामायण का संस्कृत में किया अनुवाद, हस्तलिखित पुस्तक में हैं 24 हजार श्लोक

Last Updated : Sep 30, 2023, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.