बागलकोट: श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अब कर्नाटक में भी ऐसे ही एक वारदात को अंजाम दिया गया. बागलकोट जिले के मुधोला निवासी परशुराम कुलाली (54) का बेटा विठ्ठल कुलाली (20) है. परशुराम रोज शराब पीकर घर आता और अपने बेटे के साथ मारपीट करता था. इतना ही नहीं गाली गलौज भी किया करता था.
इससे विठ्ठल नाराज हो गया था. रोज की तरह 6 दिसंबर को परशुराम शराब पीकर घर आया. इसी समय परशुराम का अपने बेटे से लड़ाई हुई. तभी गुस्से में विठ्ठल ने अपने पिता को रॉड पीटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद वह शव को मुधोल के बाहरी इलाके मंटुर बाईपास के पास अपने ही खेत में ले गया. वहां, वह शव को बोरवेल में डालने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक: दूल्हे ने शादी के दौरान बैलों के लिए बनाया खास मंच
शव बोरवेल में नहीं जाने पर उसने कुल्हाड़ी से अपने पिता के 30 से अधिक टुकड़े करके बोरवेल में फेंक दिया. कुछ दिन बाद बोरवेल से बदबू आने लगी है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच की तो कातिल का खुलासा हो गया और आरोपी विठ्ठल को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने जेसीबी मशीन से बोरवेल खोदकर शव के टुकड़ों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मुधोला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.