तरनतारन: सरहली थाना क्षेत्र के जवांधा गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. जानकारी के मुताबिक इस विवाद में दो व्यक्ति घायल हो गये हैं. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों पक्षों के लोग आपस में झगड़ते नजर आ रहे थे और एक तरफ से दूसरी तरफ फायरिंग करते नजर आ रहे थे. गोली लगने से घायल हुए निर्मल सिंह ने बताया कि उनका पुराना जमीन का विवाद चल रहा है.
उसने कहा कि दूसरी तरफ के कुछ लोग उससे वैट को लेकर बहस करने लगे और थोड़ी देर बाद उन्होंने अपने साथियों को बुलाया और हम पर फायरिंग शुरू कर दी जिससे वह घायल हो गया. उधर, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना झगड़ा था जिसमें फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति भी घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- पंजाब : आप विधायक को जेल, खत्म हो सकती है सदन की सदस्यता
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना झगड़ा था जिसमें फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति भी घायल हो गया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.