ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस की कस्टडी में दुकानदार की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप0

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पड़ोसी महिला की शिकायत के बाद पुलिस किराना व्यापारी युवक को पूछताछ के लिए थाने ले गई थी.

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 9:43 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पड़ोसी महिला की शिकायत के बाद पुलिस किराना व्यापारी युवक को पूछताछ के लिए थाने ले गई थी, जिसके बाद पुलिस दुकानदार को मेडिकल के लिए टी बी सप्रू अस्पताल बेली ले गई. जहां युवक की मौत हो गई.

जानकारी देते एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा.

युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की मां और परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और पुलिस पर प्रताड़ित कर मार डालने का सनसनीखेज आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी का कहना है कि मृतक को मेडिकल के लिए ले जाया गया था. जहां पर उसकी मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस हिरासत में मौत से हड़कंप
प्रयागराज के दारागंज इलाके में रहने वाले लवकेश शर्मा पर उनकी पड़ोसी महिला ने बुधवार को रास्ते के विवाद के बाद बदतमीजी और बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने किराना की दुकान चलाने वाले लवकेश शर्मा को पूछताछ के लिये थाने ले गई. पुलिस के मुताबिक रात भर उसे पुलिस कस्टडी में रखने के बाद गुरुवार को उसे मेडिकल के लिये तेज बहादुर सप्रू बेली हॉस्पिटल भेजा गया. जहां पर मेडिकल के दौरान लवकेश की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को अस्पताल बुलाया और मामले की जानकारी दी.

मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर मार डालने का आरोप लगाकर हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दारागंज थाने के इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार वालों को सफाई देते रहे कि पुलिस ने उनके बेटे के साथ कुछ गलत नहीं किया. पुलिस वालों को कहना था कि युवक को झटके आने के बाद मिर्गी का दौरा पड़ा, जिसमें उसकी मौत हो गई. गुरुवार को पुलिस उसे थाने से दूसरे लोगों के साथ लेकर मेडिकल करवाने के लिए टीबी सप्रू बेली अस्पताल पहुंची थी.

मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस ने लवकेश को जिस महिला की शिकायत के बाद थाने लाकर पूछताछ शुरू की थी. उसने बाद में मुकदमा दर्ज नहीं करवाया, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 107/16 और 151 के तहत शांतिभंग की कार्रवाई की.

एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक मृतक युवक के खिलाफ धारा 107/16 151 के तहत शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए चालान किया गया था. कोर्ट में पेश करने से पहले दूसरे मामले के आरोपियों के साथ ही मृतक लवकेश को भी मेडिकल के लिये भेजा गया था. जहां पर उसका कोविड टेस्ट करवाया गया. जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. उसके बाद मेडिकल के दौरान ही उसे मिर्गी का दौरा आया. जिसके बाद डॉक्टरों के पास ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजकर पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

इसे भी पढे़ं- युवक की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में परिजनों ने डीएम से मिलकर की कार्रवाई की मांग

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पड़ोसी महिला की शिकायत के बाद पुलिस किराना व्यापारी युवक को पूछताछ के लिए थाने ले गई थी, जिसके बाद पुलिस दुकानदार को मेडिकल के लिए टी बी सप्रू अस्पताल बेली ले गई. जहां युवक की मौत हो गई.

जानकारी देते एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा.

युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की मां और परिवार वाले अस्पताल पहुंचे और पुलिस पर प्रताड़ित कर मार डालने का सनसनीखेज आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी का कहना है कि मृतक को मेडिकल के लिए ले जाया गया था. जहां पर उसकी मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस हिरासत में मौत से हड़कंप
प्रयागराज के दारागंज इलाके में रहने वाले लवकेश शर्मा पर उनकी पड़ोसी महिला ने बुधवार को रास्ते के विवाद के बाद बदतमीजी और बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने किराना की दुकान चलाने वाले लवकेश शर्मा को पूछताछ के लिये थाने ले गई. पुलिस के मुताबिक रात भर उसे पुलिस कस्टडी में रखने के बाद गुरुवार को उसे मेडिकल के लिये तेज बहादुर सप्रू बेली हॉस्पिटल भेजा गया. जहां पर मेडिकल के दौरान लवकेश की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को अस्पताल बुलाया और मामले की जानकारी दी.

मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर मार डालने का आरोप लगाकर हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दारागंज थाने के इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार वालों को सफाई देते रहे कि पुलिस ने उनके बेटे के साथ कुछ गलत नहीं किया. पुलिस वालों को कहना था कि युवक को झटके आने के बाद मिर्गी का दौरा पड़ा, जिसमें उसकी मौत हो गई. गुरुवार को पुलिस उसे थाने से दूसरे लोगों के साथ लेकर मेडिकल करवाने के लिए टीबी सप्रू बेली अस्पताल पहुंची थी.

मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस ने लवकेश को जिस महिला की शिकायत के बाद थाने लाकर पूछताछ शुरू की थी. उसने बाद में मुकदमा दर्ज नहीं करवाया, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 107/16 और 151 के तहत शांतिभंग की कार्रवाई की.

एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक मृतक युवक के खिलाफ धारा 107/16 151 के तहत शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए चालान किया गया था. कोर्ट में पेश करने से पहले दूसरे मामले के आरोपियों के साथ ही मृतक लवकेश को भी मेडिकल के लिये भेजा गया था. जहां पर उसका कोविड टेस्ट करवाया गया. जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. उसके बाद मेडिकल के दौरान ही उसे मिर्गी का दौरा आया. जिसके बाद डॉक्टरों के पास ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजकर पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

इसे भी पढे़ं- युवक की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में परिजनों ने डीएम से मिलकर की कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.