कोलकाता : पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच 'जंग' जारी है. सोमवार को कोलकाता में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय के वाहन पर रोड शो के दौरान जूते फेंके गए. वहीं, कोलकाता जोन के पर्यवेक्षक एवं शहर के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी उस रोड शो से नदारद रहे.
कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय और अर्जुन सिंह के नेतृत्व में यह रोड शो खिदरपुर के निकट चल रही टीएमसी की नुक्कड़ सभा के पास से गुजरा. इसी दौरान काफिले पर जूते फेंके गए. भाजपा ने आरोप लगाए कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेताओं के काफिले की ओर जूते फेंके.
पुलिस ने भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं को टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर जाने से रोक कर टकराव होने से रोक दिया.