मुजफ्फरपुर: रेल सफर के दौरान अब तक आपने चोरी की कई घटनाएं सुनी और पढ़ी होंगी, जिसके लिए संबंधित थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाती रही हैं. लेकिन बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले राहुल कुमार झा के साथ ऐसी चोरी की घटना घटी कि जिसके लिए उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करवाई, इस बात की अब खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, यात्रा के दौरान ट्रेन से राहुल झा का जूता चोरी हो गया (Shoe stolen from passenger in running train) और इस चोरी की उन्होंने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें - किडनी कांड: सुनीता के परिजनों को आर्थिक संकट, इलाज के लिए नहीं है कोई व्यवस्था
![Shoe stolen from passenger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16899268_train.jpg)
चलती ट्रेन में बर्थ के नीचे से चोरी हुआ जूता : सीतामढ़ी के बाजपट्टी के रहने वाले राहुल कुमार झा ने मुजफ्फरपुर रेल थाने में जूता चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर बिहार और यूपी की पुलिस जूता चोरी की घटना की जांच कर रही है. राहुल कुमार झा द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि वे अंबाला से मुजफ्फरपुर के लिए जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन संख्या 04652 से यात्रा कर रहे थे.
मामले की पुष्टि मुजफ्फरपुर रेल थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने की. वहीं संबंधित रेल थाना मुरादाबाद को जीरो FIR दर्ज कर भेज दी गई है.
एसी बोगी में हुई चोरी : बोगी नंबर बी-4 में 51 नंबर सीट उनके नाम से बुक थी. यूपी के मुरादाबाद में जब वे किसी काम से बर्थ से नीचे उतरे तो देखा कि उनका जूता नहीं है. काफी खोजने के बाद भी जब उन्हें जूता नहीं मिला तो उन्होंने रेलवे के ऐप के जरिए अपनी शिकायत दर्ज की. फिर मुजफ्फरपुर पहुंचने पर राहुल ने ऐप से जरिए की गई शिकायत का हवाला देते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.