ETV Bharat / bharat

BJP हिंदुओं को डराने की राजनीति करती है, चुनावों में कराया वोटों का ध्रुवीकरण: शिवसेना

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की पुरानी सहयोगी शिवसेना (Shiv Sena) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने चुनाव में ध्रुवीकरण किया. विकास के कई मुद्दे थे मगर ओवैसी की पार्टी के साथ मिलकर भाजपा ने मतों का ध्रुवीकरण किया. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत (Shiv Sena MP Arvind Sawant) ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से विशेष बातचीत की.

Arvind Sawant
अरविंद सावंत
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 9:28 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 10:20 AM IST

नई दिल्ली: शिवसेना ने भाजपा पर विधानसभा चुनावों के दौरान मतों के ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है. शिवसेना, यूपी व गोवा में चुनाव में उतरी थी. शिवसेना ने यह भी कहा कि कांग्रेस को अपने प्रदर्शन पर आत्म चिंतन करना चाहिए.

शिवसेना ने आरोप लगाया है कि हिंदुओं में डर पैदा करना ही बीजेपी की राजनीति है. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत (Shiv Sena MP Arvind Sawant) ने कहा कि लोगों के बीच कई समस्याएं हैं. गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई की समस्या है लेकिन बीजेपी ने उन्हें डराया और उनके भीतर मुसलमानों को लेकर डर पैदा किया. जिससे हिंदुओं ने भाजपा को वोट किया और मुस्लिमों का भी ध्रुवीकरण हुआ.

वीडियो- शिवसेना सांसद अरविंद सावंत से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि ओवैसी के भाषण बीजेपी के वोट में बढ़ोत्तरी कर रहे थे. शिवसेना सांसद ने कहा कि देश मे चुनाव के लिए ऐसी राजनीति, देश के लिए ठीक नहीं है. इस सवाल पर कि शिवसेना भी ध्रुवीकरण की राजनीति करती आई है तो सावंत ने कहा कि बाला साहेब हमेशा गरीबों की बात करते थे. देश में एक ही नेता थे, बाला साहेब जिन्होंने मंडल कमीशन का विरोध किया था.

यह भी पढ़ें- ओवैसी का आरोप- जम्मू-कश्मीर को कठपुतली की तरह नियंत्रित करना चाहती है केंद्र सरकार

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि शिवसेना अगर पहले से इन राज्यों में चुनाव लड़ती तो अच्छा प्रदर्शन करती. लेकिन जब भी दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने की बात आती तो अटल जी का फोन बाला साहेब के पास आ जाता था, जिसमें वे वोट बंटने की बात करके शिवसेना को चुनाव न लड़ने पर मना लिया करते थे. इससे उनकी पार्टी को बहुत नुकसान हुआ. आम आदमी पार्टी के पंजाब में चुनाव जीतने और कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्म चिंतन करनी चाहिए कि क्योंकि वह एक राष्ट्रीय पार्टी है.

नई दिल्ली: शिवसेना ने भाजपा पर विधानसभा चुनावों के दौरान मतों के ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है. शिवसेना, यूपी व गोवा में चुनाव में उतरी थी. शिवसेना ने यह भी कहा कि कांग्रेस को अपने प्रदर्शन पर आत्म चिंतन करना चाहिए.

शिवसेना ने आरोप लगाया है कि हिंदुओं में डर पैदा करना ही बीजेपी की राजनीति है. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत (Shiv Sena MP Arvind Sawant) ने कहा कि लोगों के बीच कई समस्याएं हैं. गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई की समस्या है लेकिन बीजेपी ने उन्हें डराया और उनके भीतर मुसलमानों को लेकर डर पैदा किया. जिससे हिंदुओं ने भाजपा को वोट किया और मुस्लिमों का भी ध्रुवीकरण हुआ.

वीडियो- शिवसेना सांसद अरविंद सावंत से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि ओवैसी के भाषण बीजेपी के वोट में बढ़ोत्तरी कर रहे थे. शिवसेना सांसद ने कहा कि देश मे चुनाव के लिए ऐसी राजनीति, देश के लिए ठीक नहीं है. इस सवाल पर कि शिवसेना भी ध्रुवीकरण की राजनीति करती आई है तो सावंत ने कहा कि बाला साहेब हमेशा गरीबों की बात करते थे. देश में एक ही नेता थे, बाला साहेब जिन्होंने मंडल कमीशन का विरोध किया था.

यह भी पढ़ें- ओवैसी का आरोप- जम्मू-कश्मीर को कठपुतली की तरह नियंत्रित करना चाहती है केंद्र सरकार

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि शिवसेना अगर पहले से इन राज्यों में चुनाव लड़ती तो अच्छा प्रदर्शन करती. लेकिन जब भी दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने की बात आती तो अटल जी का फोन बाला साहेब के पास आ जाता था, जिसमें वे वोट बंटने की बात करके शिवसेना को चुनाव न लड़ने पर मना लिया करते थे. इससे उनकी पार्टी को बहुत नुकसान हुआ. आम आदमी पार्टी के पंजाब में चुनाव जीतने और कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्म चिंतन करनी चाहिए कि क्योंकि वह एक राष्ट्रीय पार्टी है.

Last Updated : Mar 15, 2022, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.