राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में रविवार रात एक बड़ा हादसा टल गया. रात लगभग 2 बजे गेवरा रोड से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस का एक डब्बा डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 4 में पटरी से उतर (Coach of Shivnath Express derails in Dongargarh) गया. इस हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. डिब्बे को ट्रेन से अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. पटरी ठीक करने का काम जारी है.
कैसे हुआ यातायात दुरुस्त : घटना की जानकारी लगते ही नागपुर डीआरएम मनिंदर उप्पल नागपुर से अपने बचाव और सुरक्षा अमले के साथ डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे. पटरी से उतरे डिब्बे को पटरी पर लाने और ट्रैक मेंटेनेस का काम किया जा रहा है. नागपुर डीआरएम मनिंदर उप्पल (Nagpur DRM Maninder Uppal) ने बताया ''रात में शिवनाथ एक्सप्रेस गेवरा रोड से इतवारी जा रही थी. डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 4 में ट्रेन के इंजन से लगा एसएलआर डिब्बा पटरी से उतर (Shivnath Express coach derailed) गया. किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के कारण का पता लग पाएगा.''
पिछले 2 महीनों में SECR ने रद्द की 120 से ज्यादा ट्रेनें, 5 करोड़ रुपये रिफंड
डिब्बा अलग करके ट्रेन रवाना : एक डिब्बे के पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने डिब्बा अलग करके ट्रेन को रवाना किया. सुबह कड़ी मशक्कत के बाद डिब्बे को पटरी पर चढ़ाया गया है. ट्रेक मेंटेनेंस का काम किया जा रहा (Track maintenance after Dongargarh train accident) है.