औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (bhagat singh koshyari) ने एक बार फिर से डॉ अंबेडकर के स्नातक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को औरंगाबाद में बाबासाहेब अम्बेडकर विद्यापीठ में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज तो पुराने आदर्श हो गए हैं. आज लोग चाहें तो इसी महाराष्ट्र में उन्हें नए आदर्श मिल जाएंगे. वे बाबासाहेब आंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी और शरद पवार हो सकते हैं.
राज्यपाल कोश्यारी ने कहा, 'हम जब स्कूल में पढ़ा करते थे, तब हमारे शिक्षक हमसे सवाल किया करते थे कि आपका आदर्श कौन है? कोई जवाब में नेताजी सुभाष का नाम लेता था, कोई गांधी जी का नाम लेता था. जिसको जो पसंद वह अपने हिसाब से अपने आदर्श चुनता था. मुझे अब ऐसा लगता है कि कोई आपसे अगर यह पूछे कि आपका हीरो कौन? तो आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. महाराष्ट्र में ही आपको मिल जाएंगे. शिवाजी महाराज तो पुराने आदर्श हो गए. मैं आज की बात कर रहा हूं. यहीं मिलेंगे. डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर से लेकर शरद पवार और डॉ. नितिन गडकरी तक आपको यहीं मिलेंगे.'
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शरद पवार और नितिन गडकरी की तारीफ में कहा कि पवार तो ऐसे हैं कि जब नाराज भी होते हैं तो उनका गुस्सा शुगर से मीठा होता है. नितिन गडकरी तो इतनी तेजी से सड़कें बना रहे हैं कि लोग उन्हें 'रोडकरी' बुलाने लगे हैं. वाहन निर्माता कंपनियों के लिए यह चैलेंज हो गया है कि जितनी तेज रफ्तार से गडकरी रोड बना रहे हैं उनकी गाड़ियां उतनी ही रफ्तार से दौड़ेंगी या नहीं.
ये भी पढ़ें - NSA डोभाल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी और सीएम शिंदे से की मुलाकात