मुजफ्फरनगर : राज्यसभा सांसद संजय राउत और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के बीच गुरुवार को मुजफ्फरनगर में मुलाकात हुई. दोपहर के समय टिकैत के आवास पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात जारी है. यह मुलाकात उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ा सकती है. संजय राउत गुरुवार को राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचे. यहां किसान नेता राकेश ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. संजय राउत ने भी राकेश टिकैत को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. बताया जा रहा है कि संजय राउत ने राकेश टिकैत से चुनाव के विषय पर चर्चा की, फिलहाल दोनों में बातचीत जारी है.
राउत ने कहा- टिकैत साहब से जनता को बहुत उम्मीदें
मीडिया से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा जिस तरह से टिकैत साहब ने लंबी लड़ाई लड़ी. इस लड़ाई के दौरान वह टिकैत के आंसू और संघर्ष भी देखा. उनके आंदोलन को पहचानता हूं, देश के किसान और देश की जनता टिकैत साहब से बहुत उम्मीद रखती है.
उत्तर प्रदेश में परिवर्तन का दावा
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से लंबी बातचीत किसानों के बारे में हुई. इस देश का किसान तय करता है कि गद्दी पर कौन बैठता है. उन्होंने कहा कि राजनीति किसान के समर्थन के बगैर नहीं चलेगी. इसलिए मैं इस महान योद्धा (राकेश टिकैत) से महाराष्ट्र से मिलने आया हूं. एक सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस की लीडरशिप में सब लोग काम करते हैं, उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होने जा रहा है. मेरा दावा है ओपिनियन पोल कुछ भी बताए लेकिन परिवर्तन होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बैंकों के निजीकरण के विरोध में अगर आंदोलन हुआ तो हम भी शामिल होंगे : राकेश टिकैत
यूपी में शिवसेना 50 सीटों पर ताल ठोकेगी
इससे पहले संजय राउत ने बुधवार को कहा था यह सिर्फ शुरुआत है और उत्तर प्रदेश में राजनीति बदलने वाली है. उत्तर प्रदेश में नया उदय होगा हमारी लड़ाई बीजेपी के नोट से है. शिवसेना आम जनता की पार्टी है, शिव सेना उत्तर प्रदेश में 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.