ETV Bharat / bharat

Maharashtra Politics: संजय राउत का दावा- शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार 15-20 दिन में गिर जाएगी - Shinde led Maharashtra govt will collapse

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार अगले 15 से 20 दिन में गिर जाएगी. उक्त दावा शिवसेना यूटीबी के नेता संजय राउत (Shiv Sena UBT leader Sanjay Raut) ने मीडिया से बातचीत में किया. उन्होंने दावा किया कि इस सरकार का डेथ वारंट जारी हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Shiv Sena UBT leader Sanjay Raut
शिवसेना यूटीबी के नेता संजय राउत
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 5:31 PM IST

जलगांव (महाराष्ट्र) : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Shiv Sena UBT leader Sanjay Raut) ने रविवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार का डेथ वारंट जारी हो गया है और अगले 15-20 दिन में सरकार गिर जाएगी. शिवसेना के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले धड़े के प्रमुख नेता राउत ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय किया जाएगा.

  • Maharashtra | Death warrant of 'Shinde-Fadnavis' govt has been issued, only the date has to be announced. I already said that Shinde govt will collapse in February but due to the delay in SC judgement, lifeline of this govt increased. This govt will collapse in the next 15-20… pic.twitter.com/ck1zgSUMmG

    — ANI (@ANI) April 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा सदस्य उच्चतम न्यायालय में लंबित उन याचिकाओं का जिक्र कर रहे थे जिनमें से एक में शिवसेना (शिंदे धड़े) के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया गया है जिन्होंने ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी. राउत ने दावा किया, 'मौजूदा मुख्यमंत्री और उनके 40 विधायकों की सरकार 15-20 दिन में गिर जाएगी. इस सरकार का डेथ वारंट जारी हो गया है.अब यह तय होना है कि कौन इस पर हस्ताक्षर करेगा.' शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने पूर्व में भी दावा किया था कि शिंदे सरकार फरवरी में गिर जाएगी.

बता दें कि पिछले साल जून में शिंदे और 39 विधायकों ने शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी, जिसके परिणामस्वरूप पार्टी का विभाजन हुआ और ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी. गौरतलब हे कि पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूटीबी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (former CM Uddhav Thackeray) जलगाव में भारत की पहली अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन करने के साथ ही पूर्व विधायक आरओ पाटिल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर संजय राउत दो दिनों से जलगांव के पचोरा में डटे हुए हैं. दूसरी तरफ शिंदे गुट के विधायक और मंत्री गुलाबराव पाटिल और संजय राउत के बीच बयानबाजी के बाद कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra politics : संजय राउत बोले, महाराष्ट्र के सीएम बनने के काबिल हैं अजित पवार

(इनपुट-एजेंसी)

जलगांव (महाराष्ट्र) : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Shiv Sena UBT leader Sanjay Raut) ने रविवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार का डेथ वारंट जारी हो गया है और अगले 15-20 दिन में सरकार गिर जाएगी. शिवसेना के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले धड़े के प्रमुख नेता राउत ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय किया जाएगा.

  • Maharashtra | Death warrant of 'Shinde-Fadnavis' govt has been issued, only the date has to be announced. I already said that Shinde govt will collapse in February but due to the delay in SC judgement, lifeline of this govt increased. This govt will collapse in the next 15-20… pic.twitter.com/ck1zgSUMmG

    — ANI (@ANI) April 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा सदस्य उच्चतम न्यायालय में लंबित उन याचिकाओं का जिक्र कर रहे थे जिनमें से एक में शिवसेना (शिंदे धड़े) के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया गया है जिन्होंने ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी. राउत ने दावा किया, 'मौजूदा मुख्यमंत्री और उनके 40 विधायकों की सरकार 15-20 दिन में गिर जाएगी. इस सरकार का डेथ वारंट जारी हो गया है.अब यह तय होना है कि कौन इस पर हस्ताक्षर करेगा.' शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने पूर्व में भी दावा किया था कि शिंदे सरकार फरवरी में गिर जाएगी.

बता दें कि पिछले साल जून में शिंदे और 39 विधायकों ने शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी, जिसके परिणामस्वरूप पार्टी का विभाजन हुआ और ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी. गौरतलब हे कि पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूटीबी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (former CM Uddhav Thackeray) जलगाव में भारत की पहली अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन करने के साथ ही पूर्व विधायक आरओ पाटिल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर संजय राउत दो दिनों से जलगांव के पचोरा में डटे हुए हैं. दूसरी तरफ शिंदे गुट के विधायक और मंत्री गुलाबराव पाटिल और संजय राउत के बीच बयानबाजी के बाद कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra politics : संजय राउत बोले, महाराष्ट्र के सीएम बनने के काबिल हैं अजित पवार

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.