छतरपुर : जिले के ईशानगर इलाके में बकरियां चराने गए दो चरवाहे अचानक बाढ़ में फंस गए, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम राहत बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची, और बाढ़ में फंसे दोनों व्यक्तियों और 50 बकरियों को बाहर निकाला.
रेस्क्यू में ग्रामीणों ने की पुलिस की मदद
बता दें कि दो चरवाहे 50 बकरियों को लेकर निकले थे और बकरी चराते हुए वह ईशानगर इलाके में पहुंच गए, इस दौरान वो नदी में बकरियों को लेकर चले गए, लेकिन इसी दौरान नदी का पानी अचानक बढ़ गया, और दोनों चरवाहे एक टापू पर फंस गए, क्योंकि चारों ओर से नदी का पानी भर गया था, ऐसे में आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम राहत बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया.
बताया जा रहा है कि घंटों चले रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने 50 बकरियों सहित दोनों चरवाहों को बाहर निकाल लिया.
ये भी पढ़ें - जलमग्न हुआ MP! जोरदार बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, कई जिलों में अलर्ट जारी