ETV Bharat / bharat

Delhi Mayor Election: भाजपा ने उम्मीदवार हटाया, शैली ओबेरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर

शैली ओबरॉय एक बार फिर से दिल्ली की मेयर बन गई हैं. भाजपा की शिखा रॉय ने मेयर प्रत्याशी के रूप में अपना नाम वापस ले लिया. वहीं, आप के आले मोहम्मद इकबाल भी डिप्टी मेयर चुन लिए गए हैं. 2 मई तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.

delhi news
डॉ. शैली ओबेरॉय
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 11:51 AM IST

Updated : Apr 26, 2023, 12:29 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय एक बार फिर मेयर चुनी गई हैं. वहीं आप के आले मोहम्मद इकबाल भी सर्वसम्मति से डिप्टी-मेयर चुन लिया गया. इस तरह दोनों दोबारा क्रमशः मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर आसीन हो गए. इससे पहले, दिल्ली भाजपा ने नगर निगम मेयर एवं डिप्टी मेयर चुनाव से खुद को बाहर करने का निर्णय लिया था. बीजेपी पार्षदों का कहना था कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके सभी प्रयासों के बावजूद आम आदमी पार्टी स्थाई समिति एवं वार्ड समितियों का गठन नहीं होने दे रही है, जिस कारण नगर निगम में कोई कार्य नही हो पा रहा है. वहीं, 2 मई तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

वहीं सीएम केजरीवाल ने निर्विरोध मेयर और डिप्टी मेयर बनने पर शैली और आले मोहम्मद को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- दोनों को शुभकामनाएं. लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें.

  • Congratulations Shelly and Aley on again becoming Mayor and Dy Mayor, this time unopposed. Best wishes to both. People have huge expectations from us. Work hard to meet their expectations

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले, मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. मुकेश गोयल पीठासीन अधिकारी के पद पर बैठे. पीठासीन अधिकारी बनाये जाने पर मुकेश गोयल ने केजरीवाल और उपराज्यपाल का धन्यवाद किया और शांति पूर्ण मतदान करने की अपील की. इसके तुरंत बाद बीजेपी ने शिखा राय का नाम मेयर चुनाव से वापस ले लिया. इस कारण शैली ओबेरॉय सर्वसम्मति से मेयर चुन ली गईं. मेयर चुनाव में पिछली बार आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया था. आप की प्रत्याशी ओबरॉय मेयर और डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल चुने गए थे. इस बार भी दोनों चुनावी मैदान में थे.

  • Aam Aadmi Party's Shelly Oberoi unanimously elected mayor of Delhi MCD after BJP candidate Shikha Rai withdraws her nomination.

    BJP candidate for Deputy Mayor elections also withdraws her candidature pic.twitter.com/yx9la6zTbB

    — ANI (@ANI) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढे़ः Relief for Guest Teachers: गेस्ट टीचर अब घर के नजदीक वाले स्कूल में करा सकेंगे ट्रांसफर

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के कुल 132 निगम पार्षद हैं. वहीं बीजेपी के 106 निगम पार्षद, कांग्रेस के 9 निगम पार्षद हैं. जबकि निर्दलीय पार्षदों की संख्या 3 है. चुनाव के लिए दिल्ली के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य और मनोनीत विधायक सदस्यों को मिलाकर कुल 274 मतों में से 147 वोट अभी भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में है. जबकि 116 वोट बीजेपी के पास है.

ये भी पढ़ेंः रोडवेज पर हुआ साइबर अटैक, ईटीएम से टिकट बनना बंद, सभी ऑनलाइन सेवाएं हैक

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय एक बार फिर मेयर चुनी गई हैं. वहीं आप के आले मोहम्मद इकबाल भी सर्वसम्मति से डिप्टी-मेयर चुन लिया गया. इस तरह दोनों दोबारा क्रमशः मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर आसीन हो गए. इससे पहले, दिल्ली भाजपा ने नगर निगम मेयर एवं डिप्टी मेयर चुनाव से खुद को बाहर करने का निर्णय लिया था. बीजेपी पार्षदों का कहना था कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके सभी प्रयासों के बावजूद आम आदमी पार्टी स्थाई समिति एवं वार्ड समितियों का गठन नहीं होने दे रही है, जिस कारण नगर निगम में कोई कार्य नही हो पा रहा है. वहीं, 2 मई तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

वहीं सीएम केजरीवाल ने निर्विरोध मेयर और डिप्टी मेयर बनने पर शैली और आले मोहम्मद को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- दोनों को शुभकामनाएं. लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें.

  • Congratulations Shelly and Aley on again becoming Mayor and Dy Mayor, this time unopposed. Best wishes to both. People have huge expectations from us. Work hard to meet their expectations

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले, मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. मुकेश गोयल पीठासीन अधिकारी के पद पर बैठे. पीठासीन अधिकारी बनाये जाने पर मुकेश गोयल ने केजरीवाल और उपराज्यपाल का धन्यवाद किया और शांति पूर्ण मतदान करने की अपील की. इसके तुरंत बाद बीजेपी ने शिखा राय का नाम मेयर चुनाव से वापस ले लिया. इस कारण शैली ओबेरॉय सर्वसम्मति से मेयर चुन ली गईं. मेयर चुनाव में पिछली बार आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया था. आप की प्रत्याशी ओबरॉय मेयर और डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल चुने गए थे. इस बार भी दोनों चुनावी मैदान में थे.

  • Aam Aadmi Party's Shelly Oberoi unanimously elected mayor of Delhi MCD after BJP candidate Shikha Rai withdraws her nomination.

    BJP candidate for Deputy Mayor elections also withdraws her candidature pic.twitter.com/yx9la6zTbB

    — ANI (@ANI) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढे़ः Relief for Guest Teachers: गेस्ट टीचर अब घर के नजदीक वाले स्कूल में करा सकेंगे ट्रांसफर

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के कुल 132 निगम पार्षद हैं. वहीं बीजेपी के 106 निगम पार्षद, कांग्रेस के 9 निगम पार्षद हैं. जबकि निर्दलीय पार्षदों की संख्या 3 है. चुनाव के लिए दिल्ली के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य और मनोनीत विधायक सदस्यों को मिलाकर कुल 274 मतों में से 147 वोट अभी भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में है. जबकि 116 वोट बीजेपी के पास है.

ये भी पढ़ेंः रोडवेज पर हुआ साइबर अटैक, ईटीएम से टिकट बनना बंद, सभी ऑनलाइन सेवाएं हैक

Last Updated : Apr 26, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.