दुबई: भारत की युवा स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने मंगलवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम रैंकिंग में महिला टी-20 बल्लेबाजों में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन आलराउंडरों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं.
शेफाली 759 रैंकिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं. आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (744) दूसरे जबकि भारतीय टी-20 टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना (716) तीसरे स्थान पर हैं. आस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग 709 अंक के साथ चौथे, जबकि सोफी एक स्थान के फायदे से 689 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की सभी कमियों को उजागर किया : वॉन
सोफी ने होव में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 रन बनाने के अलावा 26 रन देकर दो विकेट भी चटकाए. इस प्रदर्शन की बदौलत वह आलराउंडरों की सूची में भी एक स्थान के फायदे से इंग्लैंड की नताली स्किवर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई हैं.
-
🔹 Sophie Devine reaches the pinnacle
— ICC (@ICC) September 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🔹 Big gains for Lizelle Lee
Changes galore in the @MRFWorldwide ICC Women's T20I Player Rankings this week 📈
More details 👉 https://t.co/5JdSlzVZfk pic.twitter.com/cf7EZqQ262
">🔹 Sophie Devine reaches the pinnacle
— ICC (@ICC) September 7, 2021
🔹 Big gains for Lizelle Lee
Changes galore in the @MRFWorldwide ICC Women's T20I Player Rankings this week 📈
More details 👉 https://t.co/5JdSlzVZfk pic.twitter.com/cf7EZqQ262🔹 Sophie Devine reaches the pinnacle
— ICC (@ICC) September 7, 2021
🔹 Big gains for Lizelle Lee
Changes galore in the @MRFWorldwide ICC Women's T20I Player Rankings this week 📈
More details 👉 https://t.co/5JdSlzVZfk pic.twitter.com/cf7EZqQ262
आलराउंडरों की सूची में भारत की दीप्ति शर्मा, आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है और ये क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर तीन स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गई हैं.
यह भी पढ़ें: 'कोहली ने अंतिम दिन जिस चीज को छुआ वो सोना बन गया'
बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली तीन स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में आस्ट्रेलिया की मेगान शुट दो स्थान चढ़कर दूसरे स्थान पर हैं. आस्ट्रेलिया की ही जेस योनासेन भी एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं.
भारत की दीप्ति शर्मा भी छठे स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि पूनम यादव आठवें स्थान पर बरकरार हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली हेली मैथ्यूज सात स्थान की छलांग के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 15 में पहुंच गई हैं.