ETV Bharat / bharat

TMC slams Centre : सिन्हा बोले, देश की जनता को संकट में डाल रही सरकार - संकट में डाल रही सरकार

तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (TMC MP Shatrughan Sinha) ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में अडाणी प्रकरण को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सिन्हा ने कहा कि बजट में युवाओं, बेरोजगारों और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया गया.

TMC MP Shatrughan Sinha
तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 8:47 PM IST

देखिए वीडियो

दुर्गापुर : अडाणी विवाद के बीच बॉलीवुड के बिहारी बाबू और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को दुर्गापुर में एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के केंद्रीय नेताओं के खिलाफ हमला बोला.

सिन्हा ने कहा कि 'देश के प्रधानमंत्री, अडाणी के हवाई जहाज में उड़ान भर चुके हैं. प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों ने अडाणी और उसके औद्योगिक समूहों को पूरा समर्थन दिया है ... अडाणी, जो भाजपा के करीबी हैं, बड़े भ्रष्ट व्यक्ति हैं.'

आसनसोल तृणमूल कांग्रेस सांसद ने शनिवार दोपहर दुर्गापुर के गांधी जंक्शन में रैली के दौरान एक साथ अडाणी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सिन्हा ने कहा कि 'केंद्र सरकार गौतम अडाणी को केंद्रीय संपत्ति सौंपकर देश की जनता को संकट में डालने की कोशिश कर रही है.' उन्होंने कहा कि 'अडाणी और उसके व्यापारिक समूहों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की ओर से पूरा समर्थन मिला है.

सिन्हा ने कहा कि इस बजट में युवाओं, बेरोजगारों या गरीबों के लिए कुछ नहीं किया गया, यह भाजपा सरकार दोहरा मापदंड कर रही है. सिर्फ नौटंकी कर रही है, किसानों के लिए कुछ नहीं किया. 2024 के चुनाव को देखते हुए वह मीठी-मीठी बातें कर रहे हैं.

बिहारी बाबू ने कहा, 'भारत के इतिहास में इतना बड़ा भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ. सिर्फ 4-5 दिनों में करीब 11 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है और जिन्होंने इसमें पैसा लगाया है उनका सब कुछ खत्म हो गया है.'

उन्होंने कहा कि 'यह पैसा भारतीय स्टेट बैंक का है, यह पैसा भारतीय जीवन बीमा कंपनी का है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या हमारे देश के नौजवानों की है, हमारे देश के मिडिल क्लास समाज की है, हमारे परिवार की महिलाओं की है, सबके सपने चूर-चूर हो गए हैं.'

उन्होंने कहा कि आजकल संसद इसलिए नहीं चल रही है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री और अन्य भाजपा मंत्रियों को इस घटना का कोई जवाब नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री, अडाणी के विमान में उड़ान भरते रहे. यह जानकर भी उनका साथ कैसे दिया जा सकता है.'

पढ़ें- Mamata Banerjee : ममता बोलीं, गिरने की कगार पर थी केंद्र सरकार

देखिए वीडियो

दुर्गापुर : अडाणी विवाद के बीच बॉलीवुड के बिहारी बाबू और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को दुर्गापुर में एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के केंद्रीय नेताओं के खिलाफ हमला बोला.

सिन्हा ने कहा कि 'देश के प्रधानमंत्री, अडाणी के हवाई जहाज में उड़ान भर चुके हैं. प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों ने अडाणी और उसके औद्योगिक समूहों को पूरा समर्थन दिया है ... अडाणी, जो भाजपा के करीबी हैं, बड़े भ्रष्ट व्यक्ति हैं.'

आसनसोल तृणमूल कांग्रेस सांसद ने शनिवार दोपहर दुर्गापुर के गांधी जंक्शन में रैली के दौरान एक साथ अडाणी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सिन्हा ने कहा कि 'केंद्र सरकार गौतम अडाणी को केंद्रीय संपत्ति सौंपकर देश की जनता को संकट में डालने की कोशिश कर रही है.' उन्होंने कहा कि 'अडाणी और उसके व्यापारिक समूहों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की ओर से पूरा समर्थन मिला है.

सिन्हा ने कहा कि इस बजट में युवाओं, बेरोजगारों या गरीबों के लिए कुछ नहीं किया गया, यह भाजपा सरकार दोहरा मापदंड कर रही है. सिर्फ नौटंकी कर रही है, किसानों के लिए कुछ नहीं किया. 2024 के चुनाव को देखते हुए वह मीठी-मीठी बातें कर रहे हैं.

बिहारी बाबू ने कहा, 'भारत के इतिहास में इतना बड़ा भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ. सिर्फ 4-5 दिनों में करीब 11 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है और जिन्होंने इसमें पैसा लगाया है उनका सब कुछ खत्म हो गया है.'

उन्होंने कहा कि 'यह पैसा भारतीय स्टेट बैंक का है, यह पैसा भारतीय जीवन बीमा कंपनी का है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या हमारे देश के नौजवानों की है, हमारे देश के मिडिल क्लास समाज की है, हमारे परिवार की महिलाओं की है, सबके सपने चूर-चूर हो गए हैं.'

उन्होंने कहा कि आजकल संसद इसलिए नहीं चल रही है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री और अन्य भाजपा मंत्रियों को इस घटना का कोई जवाब नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री, अडाणी के विमान में उड़ान भरते रहे. यह जानकर भी उनका साथ कैसे दिया जा सकता है.'

पढ़ें- Mamata Banerjee : ममता बोलीं, गिरने की कगार पर थी केंद्र सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.