ETV Bharat / bharat

आखिर इस मुद्दे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी की तारीफ कर ही दी - टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मोदी प्रशंसा

बीजेपी को छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कैंसर पीड़ितों को वित्तीय सहायता प्रदान करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.

Shatrughan Sinha heaps praise on PM Modi
शत्रुघ्न सिन्हा ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 11:44 AM IST

Updated : Dec 2, 2022, 12:34 PM IST

आसनसोल: संसद सदस्यों के माध्यम से आसनसोल में कैंसर के सात मरीजों को पिछले नौ माह में प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहयोग मिला है. अन्य 21 मरीजों को जल्द ही यह सहायता मिलने वाली है. इस परियोजना के लिए आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. इतना ही नहीं, बीजेपी के पूर्व नेता ने खुद दावा किया कि इतने लोगों के इलाज में मदद करने के सांसद के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री ने शत्रुघ्न सिन्हा की प्रशंसा करते हुए एक पत्र लिखा था.

शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को आसनसोल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और इस तथ्य पर प्रकाश डाला. आसनसोल नगर निगम के अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी, उप महापौर अभिजीत घटक सहित तृणमूल नेता वी शिवदासन दाशू और जमुरिया सांसद हरेराम सिंह शत्रुघ्न सिन्हा के साथ मंच पर बैठे दिखे. शत्रुघ्न सिन्हा के सिफारिशों के चलते कई लोगों को कैंसर के इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें- भारत के जी-20 की अध्‍यक्षता प्राप्‍त करने के साथ ही बांग्‍लादेश भी आमंत्रित राष्‍ट्र बन गया

सांसद ने कहा,'मैं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. जिनके लिए मैंने आवेदन भेजे हैं, उन्होंने उन सभी की व्यवस्थाएं जल्दी की हैं. इतना ही नहीं, इतने लोगों के लिए मदद मांगने के लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुझे लिखा और मेरी सराहना की.' सिन्हा ने कहा, 'पहले 1.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध थी. लेकिन मेरे मामले में मैंने अपने संदर्भित रोगियों को 3 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्राप्त करते हुए देखा है. मैं वास्तव में प्रधानमंत्री का आभारी हूं.'

आसनसोल: संसद सदस्यों के माध्यम से आसनसोल में कैंसर के सात मरीजों को पिछले नौ माह में प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहयोग मिला है. अन्य 21 मरीजों को जल्द ही यह सहायता मिलने वाली है. इस परियोजना के लिए आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. इतना ही नहीं, बीजेपी के पूर्व नेता ने खुद दावा किया कि इतने लोगों के इलाज में मदद करने के सांसद के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री ने शत्रुघ्न सिन्हा की प्रशंसा करते हुए एक पत्र लिखा था.

शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को आसनसोल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और इस तथ्य पर प्रकाश डाला. आसनसोल नगर निगम के अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी, उप महापौर अभिजीत घटक सहित तृणमूल नेता वी शिवदासन दाशू और जमुरिया सांसद हरेराम सिंह शत्रुघ्न सिन्हा के साथ मंच पर बैठे दिखे. शत्रुघ्न सिन्हा के सिफारिशों के चलते कई लोगों को कैंसर के इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें- भारत के जी-20 की अध्‍यक्षता प्राप्‍त करने के साथ ही बांग्‍लादेश भी आमंत्रित राष्‍ट्र बन गया

सांसद ने कहा,'मैं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. जिनके लिए मैंने आवेदन भेजे हैं, उन्होंने उन सभी की व्यवस्थाएं जल्दी की हैं. इतना ही नहीं, इतने लोगों के लिए मदद मांगने के लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुझे लिखा और मेरी सराहना की.' सिन्हा ने कहा, 'पहले 1.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध थी. लेकिन मेरे मामले में मैंने अपने संदर्भित रोगियों को 3 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्राप्त करते हुए देखा है. मैं वास्तव में प्रधानमंत्री का आभारी हूं.'

Last Updated : Dec 2, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.