नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (shashi tharoor) और मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू (harnaaz sandhu) की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग कांग्रेस नेता थरूर और मिस यूनिवर्स हरनाज कौर की यह तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और उस पर Comments भी कर रहे हैं.
शशि थरूर ने अपने ट्विटर पर हरनाज कौर के साथ तस्वीर को शेयर किया है. कांग्रेस नेता हरनाज कौर के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए भारत लौटने पर बधाई दी.
शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘मिस यूनिवर्स हरनाज कौर को बधाई देते हुए खुशी हो रही है. वह नए साल की छुट्टियों के लिए भारत आई हैं और निश्चित रूप से भारत उनका स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहा है. वह सामने से मिलने पर भी उतनी ही आकर्षक हैं जितनी की स्टेज पर नजर आती हैं.’
थरूर को किया लोगों ने ट्रोल
शशि थरूर के इस पोस्ट पर कई लोगों ने थरूर को घेर भी लिया. एक यूजर ने लिखा कि सर एक मैसेज ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह के लिए कीजिए प्लीज. एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या शशि थरूर ने mathematician नीना गुप्ता को बधाई दी? जिन्होंने रामानुजन अवॉर्ड जीता. एक यूजर ने ट्वीट कमेंट किया, हरनाज विदेश से आई हैं, क्या आप social distancing maintain नहीं कर सकते हैं.
एक यूजर ने ट्वीट किया..
हरनाज कौर...मिस यूनिवर्स,, शशि थरूर...डोंट मिस यूनिवर्स
एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, मैनें कभी आपकी (शशि थरूर) तस्वीर गरीबों के साथ नहीं देखी. मैंने आपको कभी युवाओं को motivational speech देते नहीं देखा.
कई यूजर्स ने की तारीफ
कुछ यूजर्स ने दोनों की तस्वीर की तारीफ करते हुए कहा है कि भारत में हरनाज कौर का स्वागत इससे भी ज्यादा जोरदार तरीके से होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन किया है. बता दें कि 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल के इलियट में आयोजित किया गया था, जिसमें 21 साल बाद भारत ने इस खिताब को अपने नाम कर एक बार फिर इतिहास रचा है.
बता दें कि, हरनाज के मिस यूनिवर्स का 70वां संस्करण जीतने के साथ, भारत के पास अब बिग फोर इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में 10 खिताब हैं.