ETV Bharat / bharat

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,800 से नीचे - MARKET POSTION IN INDIA

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक गिरा. वहीं, निफ्टी 14,800 से नीचे है.

सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिरा
सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिरा
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:57 AM IST

मुंबई : नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में नुकसान के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक गिर गया.

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 325.15 अंक या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,726.29 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 94.60 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरकर 14,720.15 पर आ गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट ओेएनजीसी में हुई. इसके अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, पॉवरग्रिड और सन फार्मा में तेजी देखने को मिली. पिछले सत्र में सेंसेक्स 280.15 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 50,051.44 पर और निफ्टी 78.35 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 14,814.75 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार सकल आधार पर 108.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

पढ़ें : शुरुआती कारोबार में उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा


जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोविड​​-19 के मामलों में अचानक आई तेजी चिंता का कारण है. बाजारों को 2021 में वैश्विक जीडीपी वृद्धि में तेज सुधार की उम्मीद की थी, लेकिन अब जर्मनी, फ्रांस और इटली के कुछ हिस्सों में तीसरी लहर और सीमित लॉकडाउन के चलते वृद्धि अनुमान से कम रह सकती है.

इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 60.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

मुंबई : नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में नुकसान के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक गिर गया.

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 325.15 अंक या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,726.29 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 94.60 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरकर 14,720.15 पर आ गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट ओेएनजीसी में हुई. इसके अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, पॉवरग्रिड और सन फार्मा में तेजी देखने को मिली. पिछले सत्र में सेंसेक्स 280.15 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 50,051.44 पर और निफ्टी 78.35 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 14,814.75 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार सकल आधार पर 108.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

पढ़ें : शुरुआती कारोबार में उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा


जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोविड​​-19 के मामलों में अचानक आई तेजी चिंता का कारण है. बाजारों को 2021 में वैश्विक जीडीपी वृद्धि में तेज सुधार की उम्मीद की थी, लेकिन अब जर्मनी, फ्रांस और इटली के कुछ हिस्सों में तीसरी लहर और सीमित लॉकडाउन के चलते वृद्धि अनुमान से कम रह सकती है.

इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 60.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.