मुंबई : एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के पित्ताशय में हुई सर्जरी के बाद उनके मुंह के अल्सर की सर्जरी की गई है. पवार का मुंबई के एक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया.
पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने रविवार को ट्वीट के माध्यम से इस बात की सूचना दी. जिसमें उन्होंने लिखा कि हमारे अध्यक्ष शरद पवार साहेब की पित्ताशय सर्जरी के बाद, अस्पताल में की गई जांच में पता चला कि उनके मुंह में अल्सर है, जिसे निकाल दिया गया है. मलिक ने कहा वह ठीक हैं और अस्पताल में आराम कर रहे हैं. साहेब रोजाना महामारी की स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं और जल्द ही अपनी गतिविधियां शुरू करेंगे.
पढ़े: 'बिना सोचे समझे' अपराधियों को जमानत पर रिहा न करें अदालतें : सुप्रीम कोर्ट
इससे पहले, राकांपा प्रमुख की 30 मार्च को पित्त वाहिका से पथरी को निकालने के लिए आपात एंडोस्कोपी हुई थी. बता दें, महाराष्ट्र में शिवसेना नीत महा विकास आघाडी सरकार में राकांपा (NCP) भी एक घटक है.