मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार पित्ताशय (गॉल ब्लैडर) की सर्जरी के लिए रविवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती हुए. पार्टी के नेता नवाब मलिक ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पवार की सर्जरी सोमवार को होने वाली है.
मलिक ने बताया कि (पिछले महीने की) चिकित्सीय प्रक्रिया के बाद शरद पवार को सात दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई थी. इसके बाद यह फैसला किया गया कि 15 दिनों बाद गॉल ब्लैडर हटाने के लिए सर्जरी की जाएगी. इसी के अनुरूप, पवार रविवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए.
एक चिकित्सक ने बताया था कि पवार (80) ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में 30 मार्च को अपनी पित्त वाहिनी से पथरी निकलवाने के लिए आपातकालीन एन्डोस्कोपी करवाई थी.