ETV Bharat / bharat

पवार ने जताया भरोसा, महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार पूरा करेगी कार्यकाल - उद्धव ठाकरे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगले लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 8:03 PM IST

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (Maha Vikas Aghadi- MVA) सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने सहयोगी दल शिवसेना (Shiv Sena) की प्रशंसा करते हुए कहा कि उस पर भरोसा किया जा सकता है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात और पवार की पिछले सप्ताह भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former Chief Minister Devendra Fadnavis) से मुलाकात की पृष्ठभूमि में राकांपा अध्यक्ष के ये बयान आए हैं.

2024 का चुनाव साथ में लड़ सकते हैं तीन दल

राकांपा के 22वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पवार ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) अगले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगा. उन्होंने संकेत दिया कि तीनों दल 2024 में होने वाले चुनाव साथ में लड़ सकते हैं.

पढ़ेंः महाराष्ट्र सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, कहा- शिक्षा प्रणाली का मजाक बनाकर रखा

उन्होंने कहा कि संशय पैदा किया जा रहा है कि राज्य सरकार कितने समय तक चल पाएगी. पवार ने कहा कि लेकिन शिवसेना ऐसा दल है जिस पर भरोसा किया जा सकता है. बालासाहब ठाकरे ने इंदिरा गांधी के प्रति अपने वचन का सम्मान किया था. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगले लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

कोविड-19 में भी बेहरत काम कर रहे तीनों दल

पवार ने कहा कि हमने अलग-अलग विचारधाराओं वाले दलों की सरकार बनाई. हमने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन शिवसेना के साथ सरकार बनाएंगे क्योंकि हमने कभी मिलकर काम नहीं किया था. लेकिन अनुभव अच्छा है और तीनों दल कोविड-19 महामारी के दौरान मिलकर बेहतर काम कर रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (Maha Vikas Aghadi- MVA) सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने सहयोगी दल शिवसेना (Shiv Sena) की प्रशंसा करते हुए कहा कि उस पर भरोसा किया जा सकता है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात और पवार की पिछले सप्ताह भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former Chief Minister Devendra Fadnavis) से मुलाकात की पृष्ठभूमि में राकांपा अध्यक्ष के ये बयान आए हैं.

2024 का चुनाव साथ में लड़ सकते हैं तीन दल

राकांपा के 22वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पवार ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) अगले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगा. उन्होंने संकेत दिया कि तीनों दल 2024 में होने वाले चुनाव साथ में लड़ सकते हैं.

पढ़ेंः महाराष्ट्र सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, कहा- शिक्षा प्रणाली का मजाक बनाकर रखा

उन्होंने कहा कि संशय पैदा किया जा रहा है कि राज्य सरकार कितने समय तक चल पाएगी. पवार ने कहा कि लेकिन शिवसेना ऐसा दल है जिस पर भरोसा किया जा सकता है. बालासाहब ठाकरे ने इंदिरा गांधी के प्रति अपने वचन का सम्मान किया था. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगले लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

कोविड-19 में भी बेहरत काम कर रहे तीनों दल

पवार ने कहा कि हमने अलग-अलग विचारधाराओं वाले दलों की सरकार बनाई. हमने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन शिवसेना के साथ सरकार बनाएंगे क्योंकि हमने कभी मिलकर काम नहीं किया था. लेकिन अनुभव अच्छा है और तीनों दल कोविड-19 महामारी के दौरान मिलकर बेहतर काम कर रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.