अहमदाबाद: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार शनिवार को प्रमुख उद्योगपति गौतम अडाणी के साथ दिखे. पवार ने गौतम अडाणी के साथ अहमदाबाद जिले के साणंद तालुका के चाचराडी गांव में देश के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट का उद्घाटन किया. इसकी तस्वीरे सामने आने के बाद राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
-
"It was a privilege to inaugurate India’s first Lactoferrin Plant Exympower in Vasna, Chacharwadi, Gujarat along with Gautam Adani," tweets NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/j9gL7B86fC
— ANI (@ANI) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"It was a privilege to inaugurate India’s first Lactoferrin Plant Exympower in Vasna, Chacharwadi, Gujarat along with Gautam Adani," tweets NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/j9gL7B86fC
— ANI (@ANI) September 23, 2023"It was a privilege to inaugurate India’s first Lactoferrin Plant Exympower in Vasna, Chacharwadi, Gujarat along with Gautam Adani," tweets NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/j9gL7B86fC
— ANI (@ANI) September 23, 2023
उद्घाटन की तस्वीरें आईं सामने: शरद पवार ने ट्वीट कर गौतम अडाणी के साथ लैक्टोफेरिन प्लांट के उद्घाटन की दो तस्वीरें शेयर की हैं. इससे पहले सुबह शरद पवार का राज्य एनसीपी नेता जयंत बोस्की ने स्वागत किया.
INDIA गठबंधन आम तौर पर देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडाणी को लेकर विवादित बयान देता रहा है. ऐसे समय में INDIA गठबंधन के अहम नेता शरद पवार के साथ उनकी प्लांट के उद्घाटन की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
छह महीने में तीसरी मुलाकात: इससे पहले गौतम अडाणी और शरद पवार की मुलाकात 20 अप्रैल 2023 को मुंबई में हुई थी. यह मुलाकात तब हुई जब गौतम अडाणी हिंडनबर्ग मामले को लेकर सुर्खियों में थे. इसके बाद 2 जून 2023 को शरद पवार और गौतम अडाणी के बीच एक और बैठक हुई, जिसमें उन्होंने आधे घंटे तक चर्चा की. अहमदाबाद में दोनों के बीच मुलाकात को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.