ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक और अशरफ की हत्या का आरोपी सनी 15 साल से नहीं गया अपने घर

प्रयागराज में शनिवार की रात माफिया अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने तीनों हमलावरों काे गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी हमीरपुर जिले का रहने वाला है.

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाला सनी हमीरपुर का रहने वाला है.
अतीक और अशरफ की हत्या करने वाला सनी हमीरपुर का रहने वाला है.
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 12:38 PM IST

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाला सनी हमीरपुर का रहने वाला है.

हमीरपुर : प्रयागराज में शनिवार की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी. इस दौरान मीडिया कर्मियों के वेश में आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दोनों की हत्या कर दी. वारदात के बाद तीनों ने तत्काल पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. तीनों हमलावरों में से एक हमीरपुर जिले का रहने वाला है. कई सालों से वह अपने घर नहीं गया है. परिवार के लोगों ने भी उससे दूरी बना रखी है.

अतीक और अशरफ की हत्या का आरोपी सनी हमीरपुर के कुरारा कस्बे के वार्ड नम्बर 6 का रहने वाला है. उसके घर के बाहर रविवार की सुबह से ही पुलिस तैनात कर दी गई है. उसके घर के आसपास लोगों की भीड़ लगी हुई है. वार्ड के लोगों ने बताया कि सनी पुत्र जगत सिंह हिस्ट्रीशीटर है. उस पर कुरारा थाना सहित अन्य थानों में लगभग 17 मुकदमे दर्ज हैं. सनी के बड़े भाई पिंटू सिंह ने बताया कि सनी ने काफी समय पहले घर छोड़ दिया था. उसकी संगत ठीक नहीं थी, इसलिए हम लोग भी उससे कोई मतलब नहीं रखते हैं.

सनी करीब 15 साल से घर नहीं आया है. वह तीन भाई थे. इनमें से एक की पहले ही मौत हो चुकी है. सनी सबसे छोटा है. पिता जगत सिंह का भी स्वर्गवास हो चुका है. घर में मां कृष्णा देवी बड़े बेटे पिंटू के साथ रहती हैं. पिंटू के मुताबिक सनी की अभी शादी भी नहीं हुई है. उपनिरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि कई वर्षों से सनी बाहर रहता है. अतीक अहमद व अशरफ अहमद की हत्या में उसका नाम सामने आया है. एहतियातन उसके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है.

पुलिस के अनुसार सनी ने कुरारा के रहने वाले बाबू यादव को गोली मार दी थी. इसमें वह बाल-बाल बच गए थे. इसके बाद सनी ने साल 2012 में लूट की घटना की थी. इस मामले में हमीरपुर पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. इस कार्रवाई में सनी ने पुलिस पर भी गोली चलाई थी. इसके बाद उसे हमीरपुर जेल भेज दिया गया था. यहां वह 5 साल तक रहा. इस दौरान वह जेल में बंद गैंगस्टर सुंदर भाटी के संपर्क में आ गया. जेल से छूटने के बाद सनी सुंदर भाटी के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा.

यह भी पढ़ें : मीडिया कर्मी के वेश में आए थे हमलावर, वारदात के बाद कर दिया सरेंडर

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाला सनी हमीरपुर का रहने वाला है.

हमीरपुर : प्रयागराज में शनिवार की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी. इस दौरान मीडिया कर्मियों के वेश में आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दोनों की हत्या कर दी. वारदात के बाद तीनों ने तत्काल पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. तीनों हमलावरों में से एक हमीरपुर जिले का रहने वाला है. कई सालों से वह अपने घर नहीं गया है. परिवार के लोगों ने भी उससे दूरी बना रखी है.

अतीक और अशरफ की हत्या का आरोपी सनी हमीरपुर के कुरारा कस्बे के वार्ड नम्बर 6 का रहने वाला है. उसके घर के बाहर रविवार की सुबह से ही पुलिस तैनात कर दी गई है. उसके घर के आसपास लोगों की भीड़ लगी हुई है. वार्ड के लोगों ने बताया कि सनी पुत्र जगत सिंह हिस्ट्रीशीटर है. उस पर कुरारा थाना सहित अन्य थानों में लगभग 17 मुकदमे दर्ज हैं. सनी के बड़े भाई पिंटू सिंह ने बताया कि सनी ने काफी समय पहले घर छोड़ दिया था. उसकी संगत ठीक नहीं थी, इसलिए हम लोग भी उससे कोई मतलब नहीं रखते हैं.

सनी करीब 15 साल से घर नहीं आया है. वह तीन भाई थे. इनमें से एक की पहले ही मौत हो चुकी है. सनी सबसे छोटा है. पिता जगत सिंह का भी स्वर्गवास हो चुका है. घर में मां कृष्णा देवी बड़े बेटे पिंटू के साथ रहती हैं. पिंटू के मुताबिक सनी की अभी शादी भी नहीं हुई है. उपनिरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि कई वर्षों से सनी बाहर रहता है. अतीक अहमद व अशरफ अहमद की हत्या में उसका नाम सामने आया है. एहतियातन उसके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है.

पुलिस के अनुसार सनी ने कुरारा के रहने वाले बाबू यादव को गोली मार दी थी. इसमें वह बाल-बाल बच गए थे. इसके बाद सनी ने साल 2012 में लूट की घटना की थी. इस मामले में हमीरपुर पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. इस कार्रवाई में सनी ने पुलिस पर भी गोली चलाई थी. इसके बाद उसे हमीरपुर जेल भेज दिया गया था. यहां वह 5 साल तक रहा. इस दौरान वह जेल में बंद गैंगस्टर सुंदर भाटी के संपर्क में आ गया. जेल से छूटने के बाद सनी सुंदर भाटी के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा.

यह भी पढ़ें : मीडिया कर्मी के वेश में आए थे हमलावर, वारदात के बाद कर दिया सरेंडर

Last Updated : Apr 16, 2023, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.