शाजापुर। 17 जुलाई को नगरपालिका की हुई मतगणना के बाद एक विजयी पार्षद की रैली में वर्ग विशेष से जुड़े लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएं जाने का आरोप लगाया जा रहा है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार शाम विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घटना का विरोध किया. बस स्टैंड से वाहन रैली निकाली और एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी जगदीश डाबर को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की.
देश विरोधी नारे लगाने वालों को कुचल दिया जाएगा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
हिन्दू वादी संगठन ने किया विरोध: इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिन्दू वादी संगठन ने विरोध जताते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा. इनका कहना है कि, पार्षद का विजय जुलूस पुलिस की उपस्थिति में निकाला गया था. इसमें भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था. हिन्दू वादी संगठन द्वारा दावा किया जा रहा है कि वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे थे और पुलिस प्रशासन किसी भी व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं किया. इस बात को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष है.