ETV Bharat / bharat

कल सेना के शौर्य का दिन, किसानों को नहीं निकालने चाहिए ट्रैक्टर रैली : शाहनवाज हुसैन - रिपब्लिक डे पर टैंक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कल जवानों का दिन है, लोग रिपब्लिक डे पर टैंक, सेना के जवानों का शौर्य देखना चाहते हैं. ऐसे में किसानों को सरकार की बात मान लेनी चाहिए.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:16 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की ट्रैक्टर रैली पर तंज कसते हुए कहा है कि कल जवानों का दिन है, लोग रिपब्लिक डे पर टैंक, सेना के जवानों का शौर्य देखना चाहते हैं. ऐसे में क्या किसानों को सरकार की बात नहीं माननी चाहिए थी.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि भारत सरकार ने हमेशा से किसानों के लिए दरवाजे खोल कर रखें है, जब भी उन्होंने घंटी बजाई भारत सरकार ने किसानों का स्वागत किया और उनसे कहा कि आप बातचीत करें. बावजूद किसान ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हुए हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें (किसानों) को यह समझना चाहिए कि 26 जनवरी का दिन देश की शौर्य और पराक्रम को दिखाने का होता है. वह सेना के लोगों का दिन होता है. लोग बड़े-बड़े टैंक और हमारे देश की सैन्य शक्ति देखना चाहते हैं और ऐसे में किसान अगर विपक्षी पार्टियों के बहकावे पर ट्रैक्टर रैली पर अड़े हुए हैं, तो यह गलत बात है ऐसे में देश की छवि विदेशों में खराब होगी.

उन्होंने कहा कि आधी से ज्यादा किसानों की मांग मान ली गई है. इसके बावजूद किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. उन्हें सोचना चाहिए कि जो विपक्षी पार्टियां बार-बार उन्हें बरगला रही हैं. वह उनके हित में नहीं है.

बीजेपी नेता ने इस दौरान यह भी आरोप लगाया कि उन्हीं के यानी कांग्रेस पार्टी के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने यह बयान दिया है कि किसानों के बीच में खालिस्तानी घुसे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी बार-बार सरकार पर यह आरोप लगाते हैं कि सरकार किसानों की नहीं सुन रही कांग्रेस पहले यह तय कर ले कि उन्हें क्या कहना है क्योंकि उनके सांसद कुछ कहते हैं उनके नेता कुछ.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन

पढ़ें - राज्यपाल के पास कंगना से मिलने का समय है, किसानों के लिए नहीं : शरद पवार

इसके अलावा बीजेपी के नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी बार-बार जय श्रीराम के नारे पर गुरेज क्यों करती हैं. जय श्रीराम के नारे से उन्हें दिक्कत क्या है ,पहले भी वह इस तरह से रिएक्ट कर चुकी है. उन्होंने कहा कि आखिर उन्होंने (ममता) ने नेता जी के कार्यक्रम में जाकर बोलने से मना क्यों कर दिया. क्या यह पमान नहीं है.

साथ ही बीजेपी के नेता ने लालू यादव के स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि लालू यादव जी के स्वास्थ्य पर सरकार ध्यान रख रही है और भारतीय जनता पार्टी यह चाहती है कि जल्दी जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो जाएं.

संजय मयूख का बयान

वहीं इस दौरान बिहार से भाजपा एमएलसी संजय मयूख ने भी लालू यादव के स्वस्थ्य होना की कामना की है. उन्होंने कहा कि बिहार के नागरिक के तौर पर हम चाहते हैं कि लालू यादव जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की ट्रैक्टर रैली पर तंज कसते हुए कहा है कि कल जवानों का दिन है, लोग रिपब्लिक डे पर टैंक, सेना के जवानों का शौर्य देखना चाहते हैं. ऐसे में क्या किसानों को सरकार की बात नहीं माननी चाहिए थी.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि भारत सरकार ने हमेशा से किसानों के लिए दरवाजे खोल कर रखें है, जब भी उन्होंने घंटी बजाई भारत सरकार ने किसानों का स्वागत किया और उनसे कहा कि आप बातचीत करें. बावजूद किसान ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हुए हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें (किसानों) को यह समझना चाहिए कि 26 जनवरी का दिन देश की शौर्य और पराक्रम को दिखाने का होता है. वह सेना के लोगों का दिन होता है. लोग बड़े-बड़े टैंक और हमारे देश की सैन्य शक्ति देखना चाहते हैं और ऐसे में किसान अगर विपक्षी पार्टियों के बहकावे पर ट्रैक्टर रैली पर अड़े हुए हैं, तो यह गलत बात है ऐसे में देश की छवि विदेशों में खराब होगी.

उन्होंने कहा कि आधी से ज्यादा किसानों की मांग मान ली गई है. इसके बावजूद किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. उन्हें सोचना चाहिए कि जो विपक्षी पार्टियां बार-बार उन्हें बरगला रही हैं. वह उनके हित में नहीं है.

बीजेपी नेता ने इस दौरान यह भी आरोप लगाया कि उन्हीं के यानी कांग्रेस पार्टी के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने यह बयान दिया है कि किसानों के बीच में खालिस्तानी घुसे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी बार-बार सरकार पर यह आरोप लगाते हैं कि सरकार किसानों की नहीं सुन रही कांग्रेस पहले यह तय कर ले कि उन्हें क्या कहना है क्योंकि उनके सांसद कुछ कहते हैं उनके नेता कुछ.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन

पढ़ें - राज्यपाल के पास कंगना से मिलने का समय है, किसानों के लिए नहीं : शरद पवार

इसके अलावा बीजेपी के नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी बार-बार जय श्रीराम के नारे पर गुरेज क्यों करती हैं. जय श्रीराम के नारे से उन्हें दिक्कत क्या है ,पहले भी वह इस तरह से रिएक्ट कर चुकी है. उन्होंने कहा कि आखिर उन्होंने (ममता) ने नेता जी के कार्यक्रम में जाकर बोलने से मना क्यों कर दिया. क्या यह पमान नहीं है.

साथ ही बीजेपी के नेता ने लालू यादव के स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि लालू यादव जी के स्वास्थ्य पर सरकार ध्यान रख रही है और भारतीय जनता पार्टी यह चाहती है कि जल्दी जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो जाएं.

संजय मयूख का बयान

वहीं इस दौरान बिहार से भाजपा एमएलसी संजय मयूख ने भी लालू यादव के स्वस्थ्य होना की कामना की है. उन्होंने कहा कि बिहार के नागरिक के तौर पर हम चाहते हैं कि लालू यादव जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.