ETV Bharat / bharat

Shahdol: नहीं मिला इंसाफ, पति को कंधे पर लेकर एसपी के पास पहुंची पत्नी, जानें फिर क्या हुआ

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बड़ा ही मार्मिक दृश्य देखने को मिला. यहां एक पत्नी अपने पति को कंधे पर लादकर एसपी ऑफिस पहुंची और अपना दर्द सुनाया. एडिशनल एसपी ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:35 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 10:57 PM IST

shahdol woman reached SP office for justice
नहीं मिला इंसाफ
नहीं मिला इंसाफ

शहडोल। शहडोल जिले के सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें शहडोल एसपी कार्यालय में एक महिला अपने पति को पीठ में लादकर न्याय की गुहार लगाने पहुंची हुई है. ये पूरा मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत है. जहां मारपीट में गंभीर रूप से घायल अपने पति को पीठ पर लादकर न्याय की आस में एक महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई. यहां पीड़िता ने एडिशनल एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. पति को पीठ पर लादकर जाने वाली इस महिला का वीडियो अब सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल यह पूरा मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है. जहां हर्री के रहने वाले गेंद लाल जिसकी उम्र 42 वर्ष है, मजदूरी करके घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान गांव के ही कुछ बदमाशों ने गेंद लाल के साथ बुरे तरीके से मारपीट कर दी और घायल के पास रखे पैसे भी बदमाशों ने छीन लिए. घायल हालत में गेंद लाल रास्ते में ही तड़प रहा था. तभी ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी गेंद लाल के परिवार को दी. घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया गया. मेडिकल कॉलेज से पुलिस तहरीर के अनुसार सोहागपुर पुलिस ने आरोपी विपिन यादव, कमली यादव और दिनेश यादव पर मारपीट की मामूली धाराओं पर मामला दर्ज किया है.

MP: शर्मनाक! नहीं मिली एंबुलेंस तो हाथठेले पर 5 किमी तक बीमार पत्नी को लेकर चला बुजुर्ग

कंधे पर पति को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची पत्नी: हाथ पैर में प्लास्टर की वजह से पति चल नहीं पा रहा था, लिहाजा पत्नी रानी यादव उसे अपने कंधे पर लाद कर कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए पुलिस अधीक्षक के दरबार पहुंची. पीड़ित ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा है कि आरोपियों पर मामूली धाराओं में सोहागपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. मारपीट की घटना में उसके पति को गंभीर चोट आई है, जिसे देखते हुए आरोपियों के विरुद्ध धाराएं बढ़ाई जाए और सख्त एक्शन लिया जाए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य खुद पीड़ित के पास पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत को लेकर संबंधित अधिकारी से बातचीत कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.

देखो सरकार विकास की तस्वीरें! नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर शव ले गए परिजन, वीडियो वायरल

एडिशनल एसपी ने दिए जांच के निर्देश: इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य का कहना है कि उनके पास एक महिला अपने घायल पति को लेकर पहुंची थी, उनके हाथ-पैर में प्लास्टर बंधा हुआ था. उन्होंने शिकायत की थी कि उनके साथ मारपीट हुई है. इस घटना में सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एडिशनल एसपी ने कहा कि मेडिकल आधार पर धाराओं का इजाफा करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिया है. जिन मामलों में उसके साथ मारपीट हुई है, उसकी फिर से ठीक ढंग से जांच करके न्यायालय में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश करने के निर्देश दिए हैं.

नहीं मिला इंसाफ

शहडोल। शहडोल जिले के सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें शहडोल एसपी कार्यालय में एक महिला अपने पति को पीठ में लादकर न्याय की गुहार लगाने पहुंची हुई है. ये पूरा मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत है. जहां मारपीट में गंभीर रूप से घायल अपने पति को पीठ पर लादकर न्याय की आस में एक महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई. यहां पीड़िता ने एडिशनल एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. पति को पीठ पर लादकर जाने वाली इस महिला का वीडियो अब सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल यह पूरा मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र का है. जहां हर्री के रहने वाले गेंद लाल जिसकी उम्र 42 वर्ष है, मजदूरी करके घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान गांव के ही कुछ बदमाशों ने गेंद लाल के साथ बुरे तरीके से मारपीट कर दी और घायल के पास रखे पैसे भी बदमाशों ने छीन लिए. घायल हालत में गेंद लाल रास्ते में ही तड़प रहा था. तभी ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी गेंद लाल के परिवार को दी. घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया गया. मेडिकल कॉलेज से पुलिस तहरीर के अनुसार सोहागपुर पुलिस ने आरोपी विपिन यादव, कमली यादव और दिनेश यादव पर मारपीट की मामूली धाराओं पर मामला दर्ज किया है.

MP: शर्मनाक! नहीं मिली एंबुलेंस तो हाथठेले पर 5 किमी तक बीमार पत्नी को लेकर चला बुजुर्ग

कंधे पर पति को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची पत्नी: हाथ पैर में प्लास्टर की वजह से पति चल नहीं पा रहा था, लिहाजा पत्नी रानी यादव उसे अपने कंधे पर लाद कर कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए पुलिस अधीक्षक के दरबार पहुंची. पीड़ित ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा है कि आरोपियों पर मामूली धाराओं में सोहागपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. मारपीट की घटना में उसके पति को गंभीर चोट आई है, जिसे देखते हुए आरोपियों के विरुद्ध धाराएं बढ़ाई जाए और सख्त एक्शन लिया जाए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य खुद पीड़ित के पास पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत को लेकर संबंधित अधिकारी से बातचीत कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.

देखो सरकार विकास की तस्वीरें! नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर शव ले गए परिजन, वीडियो वायरल

एडिशनल एसपी ने दिए जांच के निर्देश: इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य का कहना है कि उनके पास एक महिला अपने घायल पति को लेकर पहुंची थी, उनके हाथ-पैर में प्लास्टर बंधा हुआ था. उन्होंने शिकायत की थी कि उनके साथ मारपीट हुई है. इस घटना में सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एडिशनल एसपी ने कहा कि मेडिकल आधार पर धाराओं का इजाफा करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिया है. जिन मामलों में उसके साथ मारपीट हुई है, उसकी फिर से ठीक ढंग से जांच करके न्यायालय में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Feb 15, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.