अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार से शुरू हुए अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के तहत अहमदाबाद में एक किसान सम्मेलन समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद में भदाज ब्रिज का उद्घाटन किया. इस मौके पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.
अधिकारियों द्वारा साझा किए गए शाह की यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अहमदाबाद जिले के साणंद में एक अस्पताल और यहां एक झील सौंदर्यीकरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया, 'शाह 26 और 27 सितंबर को गुजरात में रहेंगे, जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.'
वह अहमदाबाद जिले के बावला में एक किसान सम्मेलन में भाग लेंगे और यहां एसपी रिंग रोड पर एक ओवरब्रिज, साणंद में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अहमदाबाद नगर निगम के एक कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. विज्ञप्ति में बताया गया है कि शाह के संसदीय क्षेत्र गांधीनगर के किसान 164 गांवों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने पर आभार व्यक्त करने के लिए ऋण स्वीकार सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गुजरात : केजरीवाल ने संविदा कर्मियों को नियमित करने का किया वादा
इसमें कहा गया, 'किसान सिंचाई के लिए जलापूर्ति की लंबे समय से मांग कर रहे थे. शाह ने इन किसानों की समस्याओं के स्थायी समाधान की सांसद के रूप में सिफारिश की, जिसके बाद गुजरात सरकार ने 164 गांवों को फतेवाड़ी-खारीकट सिंचाई परियोजना के तहत शामिल किया.'