ETV Bharat / bharat

एसजीपीसी ने माता साहिब कौर पर आधारित फिल्म पर बैन लगाने की मांग की - एसजीपीसी ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने माता साहिब कौर पर आधारित एनिमेट फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. एसजीपीसी का कहना है कि फिल्म में बहुत कमियां हैं जो सिख समुदाय की भावनाओं के खिलाफ है.

SGPC demands ban on film Mata Sahib Kaur
एसजीपीसी ने माता साहिब कौर पर आधारित फिल्म पर बैन लगाने की मांग की
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 2:08 PM IST

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारे प्रबंधक कमेटी ने माता साहिब कौर पर आधारित एनिमेट फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है.कमेटी ने कहा कि फिल्म में सिख समुदाय को तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. इसके चलते फिल्म पर तुरंत बैन लगाने की मांग की गयी है. फिल्म को 14 अप्रैल को रिलीज करने की चर्चा है.

इस संबंध में समिति के सदस्य ने आपत्ति जताई कि गुरबख्श सिंह निहाल निहाल प्रोडक्शंस के तहत बनी एनिमेटेड फिल्म में कई खामियां हैं. कहा गया कि फिल्म की स्क्रिप्ट एसजीपीसी को भेजी गयी थी. एसजीपीसी ने कई स्तरों पर इसका अध्ययन किया जिसके बाद इसपर आपत्ति जतायी.

ये भी पढ़ें- सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर में चोरी, करोड़ों रुपये का माल लूटकर चोर फरार

एसजीपीसी के उप सचिव कुलविदर सिंह रमदास ने कहा कि एसजीपीसी ने फिल्म को लेकर कोई मंजूरी नहीं दी है. उन्होंने कहा कि फिल्म में बड़ी कमियों के कारण यह सिख समुदाय की भावनाओं के खिलाफ होगा. इसलिए फिल्म की रिलीज तुरंत रोक दी जानी चाहिए. पता चला है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म भी 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारे प्रबंधक कमेटी ने माता साहिब कौर पर आधारित एनिमेट फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है.कमेटी ने कहा कि फिल्म में सिख समुदाय को तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. इसके चलते फिल्म पर तुरंत बैन लगाने की मांग की गयी है. फिल्म को 14 अप्रैल को रिलीज करने की चर्चा है.

इस संबंध में समिति के सदस्य ने आपत्ति जताई कि गुरबख्श सिंह निहाल निहाल प्रोडक्शंस के तहत बनी एनिमेटेड फिल्म में कई खामियां हैं. कहा गया कि फिल्म की स्क्रिप्ट एसजीपीसी को भेजी गयी थी. एसजीपीसी ने कई स्तरों पर इसका अध्ययन किया जिसके बाद इसपर आपत्ति जतायी.

ये भी पढ़ें- सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर में चोरी, करोड़ों रुपये का माल लूटकर चोर फरार

एसजीपीसी के उप सचिव कुलविदर सिंह रमदास ने कहा कि एसजीपीसी ने फिल्म को लेकर कोई मंजूरी नहीं दी है. उन्होंने कहा कि फिल्म में बड़ी कमियों के कारण यह सिख समुदाय की भावनाओं के खिलाफ होगा. इसलिए फिल्म की रिलीज तुरंत रोक दी जानी चाहिए. पता चला है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म भी 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.