ETV Bharat / bharat

Sexual Harassment Case: मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच का आरोप, बाथरूम में की जबरदस्ती, KISS करने की कोशिश की, सैलजा बोली- पीड़िता अकेली नहीं

Sexual Harassment Case: महिला जूनियर कोच ने एक बार फिर से हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला जूनियर कोच ने दावा किया है कि संदीप सिंह ने उनको डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास बुलाया था. जहां उन्होंने महिला के साथ रेप की कोशिश की.

sexual harassment case
sexual harassment case
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 9:52 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने एक बार फिर से बड़े आरोप लगाए हैं. हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें महिला जूनियर कोच कह रही हैं कि संदीप सिंह ने उनको डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास बुलाया था. इसके बाद संदीप सिंह ने उससे रेप की कोशिश की.

जब मैं संदीप सिंह के घर पहुंची, तो मैंने मंत्री के स्टाफ से वॉशरूम के बारे में पूछा. इसके बाद स्टाफ ने उसे बेडरूम के वॉशरूम में भेज दिया. जब मैं बाहर आई, तो संदीप सिंह मेरे सामने खड़े थे. उसने मेरा हाथ पकड़ा और सामने पड़े बेड पर धक्का दे दिया. इसके बाद मैं बेड पर गिर गई और वो भी इस दौरान बेड पर आ गया. उसने मेरी टी-शर्ट पकड़कर ऊपर करने की कोशिश की. इसके बाद मेरे नजदीक आने और मुझे किस करने की कोशिश की.- जूनियर महिला कोच

वीडियो में महिला कोच कह रही है कि उसने मंत्री संदीप सिंह की इस हरकत का विरोध भी किया, लेकिन संदीप सिंह उसे जबरन बाथरूम में ले गया. जब महिला कोच ने इसका विरोध किया गया, तो संदीप सिंह जबरदस्ती करने लगे. जब मंत्री नहीं माने तो महिला कोच ने उनको थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मंत्री ने भी जूनियर महिला कोच को थप्पड़ मारा. इस पर जूनियर महिला कोच रोने लगी.

ये भी पढ़ें- Sexual Harassment Case: संदीप सिंह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश, पीड़िता के पिता बोले- कोर्ट से न्याय की उम्मीद

कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर लिखा 'मुख्यमंत्री जी सुनिए इस बेटी की पीड़ा को, किस तरह से आपके मंत्री ने इसे हरास किया। ये सुनने के बाद भी क्या आप यही कहेंगे, "इस्तीफा नहीं लिया जाएगा"? अगर ऐसा है तो आपसे ज्यादा संवेदनहीन कोई नहीं हो सकता और फिर आपको एक मिनट भी पद पर रहने का कोई हक नहीं है। एक और बात मुख्यमंत्री जी इस बेटी को इंसाफ मिलकर रहेगा, इसे अकेला समझने की भूल मत करिएगा, मैं हरियाणा की बेटी के साथ हमेशा खड़ी मिलूंगी।'

Sexual Harassment Case
कुमारी सैलजा का ट्वीट

बता दें कि इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. सीजेएम कोर्ट 16 सितंबर को इस पर सुनवाई करेगी. बता दें कि खेल विभाग ने जूनियर महिला कोच को निलंबित भी किया हुआ है. विभाग ने महिला कोच के स्टेडियम में जाने पर भी चार महीने की पाबंदी लगाई है. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने बीते साल 31 दिसंबर को मंत्री संदीप सिंह पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने एक बार फिर से बड़े आरोप लगाए हैं. हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें महिला जूनियर कोच कह रही हैं कि संदीप सिंह ने उनको डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास बुलाया था. इसके बाद संदीप सिंह ने उससे रेप की कोशिश की.

जब मैं संदीप सिंह के घर पहुंची, तो मैंने मंत्री के स्टाफ से वॉशरूम के बारे में पूछा. इसके बाद स्टाफ ने उसे बेडरूम के वॉशरूम में भेज दिया. जब मैं बाहर आई, तो संदीप सिंह मेरे सामने खड़े थे. उसने मेरा हाथ पकड़ा और सामने पड़े बेड पर धक्का दे दिया. इसके बाद मैं बेड पर गिर गई और वो भी इस दौरान बेड पर आ गया. उसने मेरी टी-शर्ट पकड़कर ऊपर करने की कोशिश की. इसके बाद मेरे नजदीक आने और मुझे किस करने की कोशिश की.- जूनियर महिला कोच

वीडियो में महिला कोच कह रही है कि उसने मंत्री संदीप सिंह की इस हरकत का विरोध भी किया, लेकिन संदीप सिंह उसे जबरन बाथरूम में ले गया. जब महिला कोच ने इसका विरोध किया गया, तो संदीप सिंह जबरदस्ती करने लगे. जब मंत्री नहीं माने तो महिला कोच ने उनको थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मंत्री ने भी जूनियर महिला कोच को थप्पड़ मारा. इस पर जूनियर महिला कोच रोने लगी.

ये भी पढ़ें- Sexual Harassment Case: संदीप सिंह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश, पीड़िता के पिता बोले- कोर्ट से न्याय की उम्मीद

कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर लिखा 'मुख्यमंत्री जी सुनिए इस बेटी की पीड़ा को, किस तरह से आपके मंत्री ने इसे हरास किया। ये सुनने के बाद भी क्या आप यही कहेंगे, "इस्तीफा नहीं लिया जाएगा"? अगर ऐसा है तो आपसे ज्यादा संवेदनहीन कोई नहीं हो सकता और फिर आपको एक मिनट भी पद पर रहने का कोई हक नहीं है। एक और बात मुख्यमंत्री जी इस बेटी को इंसाफ मिलकर रहेगा, इसे अकेला समझने की भूल मत करिएगा, मैं हरियाणा की बेटी के साथ हमेशा खड़ी मिलूंगी।'

Sexual Harassment Case
कुमारी सैलजा का ट्वीट

बता दें कि इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. सीजेएम कोर्ट 16 सितंबर को इस पर सुनवाई करेगी. बता दें कि खेल विभाग ने जूनियर महिला कोच को निलंबित भी किया हुआ है. विभाग ने महिला कोच के स्टेडियम में जाने पर भी चार महीने की पाबंदी लगाई है. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने बीते साल 31 दिसंबर को मंत्री संदीप सिंह पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी.

Last Updated : Sep 3, 2023, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.