चंडीगढ़: हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच ने एक बार फिर से बड़े आरोप लगाए हैं. हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें महिला जूनियर कोच कह रही हैं कि संदीप सिंह ने उनको डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास बुलाया था. इसके बाद संदीप सिंह ने उससे रेप की कोशिश की.
जब मैं संदीप सिंह के घर पहुंची, तो मैंने मंत्री के स्टाफ से वॉशरूम के बारे में पूछा. इसके बाद स्टाफ ने उसे बेडरूम के वॉशरूम में भेज दिया. जब मैं बाहर आई, तो संदीप सिंह मेरे सामने खड़े थे. उसने मेरा हाथ पकड़ा और सामने पड़े बेड पर धक्का दे दिया. इसके बाद मैं बेड पर गिर गई और वो भी इस दौरान बेड पर आ गया. उसने मेरी टी-शर्ट पकड़कर ऊपर करने की कोशिश की. इसके बाद मेरे नजदीक आने और मुझे किस करने की कोशिश की.- जूनियर महिला कोच
वीडियो में महिला कोच कह रही है कि उसने मंत्री संदीप सिंह की इस हरकत का विरोध भी किया, लेकिन संदीप सिंह उसे जबरन बाथरूम में ले गया. जब महिला कोच ने इसका विरोध किया गया, तो संदीप सिंह जबरदस्ती करने लगे. जब मंत्री नहीं माने तो महिला कोच ने उनको थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मंत्री ने भी जूनियर महिला कोच को थप्पड़ मारा. इस पर जूनियर महिला कोच रोने लगी.
कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर लिखा 'मुख्यमंत्री जी सुनिए इस बेटी की पीड़ा को, किस तरह से आपके मंत्री ने इसे हरास किया। ये सुनने के बाद भी क्या आप यही कहेंगे, "इस्तीफा नहीं लिया जाएगा"? अगर ऐसा है तो आपसे ज्यादा संवेदनहीन कोई नहीं हो सकता और फिर आपको एक मिनट भी पद पर रहने का कोई हक नहीं है। एक और बात मुख्यमंत्री जी इस बेटी को इंसाफ मिलकर रहेगा, इसे अकेला समझने की भूल मत करिएगा, मैं हरियाणा की बेटी के साथ हमेशा खड़ी मिलूंगी।'
बता दें कि इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. सीजेएम कोर्ट 16 सितंबर को इस पर सुनवाई करेगी. बता दें कि खेल विभाग ने जूनियर महिला कोच को निलंबित भी किया हुआ है. विभाग ने महिला कोच के स्टेडियम में जाने पर भी चार महीने की पाबंदी लगाई है. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने बीते साल 31 दिसंबर को मंत्री संदीप सिंह पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी.