एर्नाकुलम: सोशल मीडिया पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद एर्नाकुलम शहर की पुलिस ने कोच्चि स्थित एक टैटू कलाकार एस सुजीश (tattoo artist S Sujeesh) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस संबंध में एर्नाकुलम शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागा राजू (Ernakulam city police commissioner CH Naga Raju) ने कहा है कि पुलिस शीघ्र ही फरार चल रहे सुजेश को गिरफ्तार करेगी.
वहीं कई महिलाओं के द्वारा सोशल मीडिया पर शिकायतें मिलने के बाद ही पुलिस ने सुजीश के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू कर दी थी. मामले में एक युवती ने आरोप लगाया था कि सुजेश ने उसकी पीठ पर टैटू बनवाने के दौरान गोदने की सुई उसकी रीढ़ पर रखी हुई थी. इस दौरान उसने यौन उत्पीड़न किया. इस महिला के सोशल मीडिया में अपनी घटना पोस्ट किए जाने के बाद अन्य कई महिलाओं ने इंस्टग्राम पर सुजीश के हाथों यौन उत्पीड़न की घटनाओं के बारे में बताया.
हालांकि हालांकि शुरू में कोई भी पीड़ित पुलिस में शिकायत दर्ज करान के लिए तैयार नहीं था, लेकिन शुक्रवार को चार महिलाओं ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई. इस सिलसिले में पुलिस को ईमेल के जरिए एक और शिकायत भी मिली है. सभी शिकायतों में आरोपी एक ही व्यक्ति था.
ये भी पढ़ें - असम पुलिस ने आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े पांच लोगों को किया गिरफ्तार
महिलाओं के द्वारा अपनी शिकायतें सोशल मीडिया में पोस्ट किए जाने के बाद सुजीश के शहर से भाग जाने पर पुलिस ने कहा है कि उसके ठिकाने के बारे में स्पष्ट सुराग मिल गए हैं और उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं पुलिस ने कोच्चि के कई टैटू स्टूडियो का मुआयना करने के साथ ही उनसे विवरण एकत्र किया था. इस बारे में पुलिस आयुक्त सीएच नागा राजू ने बताया कि शहर के अन्य टैटू केंद्रों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है.