ETV Bharat / bharat

इंदौर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पकड़ी गई युवतियाें का हैदराबाद कनेक्शन

इंदौर में एक होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई दो युवतियों का कनेक्शन हैदराबाद से है. पढ़ें पूरी खबर.

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:18 PM IST

इंदौर : मिनी मुंबई कहा जाने वाला इंदौर अब अनलॉक (unlocked) की ओर अग्रसर हो रहा है. इसको देखते हुए इंदौर के अलग-अलग जगह पर अपराध के ग्राफ में भी बढ़ोतरी हो रही है.

इसी कड़ी में इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने एक होटल से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 महिलाएं और आठ पुरुष हैं. बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से होटल में इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

सुनिए एसपी ने क्या कहा

गिरफ्तार युवतियाें का हैदराबाद कनेक्शन

पुलिस जांच में यह भी बताया जा रहा है कि पकड़ी गई दो युवतियां हैदराबाद की रहने वाली हैं और यहां पर आकर इस धंधे में शामिल थीं. पुलिस ने इस पूरे मामले में जिन 8 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. उनका प्रोफाइल खंगाला जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि यह सब आसपास के क्षेत्र के व्यापारी हैं.

क्षेत्रीय थाने की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल

इंदौर शहर में कोरोना की वजह से जिला प्रशासन ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की है. होटल सहित अन्य तरह के कामकाज पूरी तरीके से बंद किए हैं लेकिन जिस तरह से एक होटल में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था उससे क्षेत्रीय थाने की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

पढ़ें- लक्षद्वीप : अभिनेत्री आयशा सुल्ताना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज

मामले में एसपी का कहना है कि रे मामले में काफी बारीकी से जांच की जाएगी. क्षेत्रीय थाने के पुलिसकर्मियों की संलिप्ता की भी जांच होगी. यदि उसमें कोई दोषी मिला तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ओयो होटल में संचालित हो रही था 'सेक्स रैकेट'

इस पूरे मामले में पुलिस ने ओयो होटल के प्रबंधक की भी जांच जानकारी खगाली है. इंदौर शहर में बड़ी तादाद में ओयो होटल गाइडलाइन का उल्लंघन कर संचालित हो रही है. जिस तरह से कोरोना काल में सभी होटल बंद है. उसके बाद ओयो होटल की कार्यप्रणाली कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. वहीं अब आने वाले समय में पुलिस होटल के संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है.

इंदौर : मिनी मुंबई कहा जाने वाला इंदौर अब अनलॉक (unlocked) की ओर अग्रसर हो रहा है. इसको देखते हुए इंदौर के अलग-अलग जगह पर अपराध के ग्राफ में भी बढ़ोतरी हो रही है.

इसी कड़ी में इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने एक होटल से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 महिलाएं और आठ पुरुष हैं. बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से होटल में इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

सुनिए एसपी ने क्या कहा

गिरफ्तार युवतियाें का हैदराबाद कनेक्शन

पुलिस जांच में यह भी बताया जा रहा है कि पकड़ी गई दो युवतियां हैदराबाद की रहने वाली हैं और यहां पर आकर इस धंधे में शामिल थीं. पुलिस ने इस पूरे मामले में जिन 8 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. उनका प्रोफाइल खंगाला जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि यह सब आसपास के क्षेत्र के व्यापारी हैं.

क्षेत्रीय थाने की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल

इंदौर शहर में कोरोना की वजह से जिला प्रशासन ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की है. होटल सहित अन्य तरह के कामकाज पूरी तरीके से बंद किए हैं लेकिन जिस तरह से एक होटल में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था उससे क्षेत्रीय थाने की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

पढ़ें- लक्षद्वीप : अभिनेत्री आयशा सुल्ताना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज

मामले में एसपी का कहना है कि रे मामले में काफी बारीकी से जांच की जाएगी. क्षेत्रीय थाने के पुलिसकर्मियों की संलिप्ता की भी जांच होगी. यदि उसमें कोई दोषी मिला तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ओयो होटल में संचालित हो रही था 'सेक्स रैकेट'

इस पूरे मामले में पुलिस ने ओयो होटल के प्रबंधक की भी जांच जानकारी खगाली है. इंदौर शहर में बड़ी तादाद में ओयो होटल गाइडलाइन का उल्लंघन कर संचालित हो रही है. जिस तरह से कोरोना काल में सभी होटल बंद है. उसके बाद ओयो होटल की कार्यप्रणाली कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. वहीं अब आने वाले समय में पुलिस होटल के संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.