ETV Bharat / bharat

दिल्ली में चल रहा था सेक्स रैकेट, होटल सील - sex racket was operating in mahipalpur

राजधानी दिल्ली में सेक्स रैकेट का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. दक्षिण-पश्चिम जिले की पुलिस ने शनिवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. इसमें होटल मैनेजर के साथ 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें सात लड़कियां और तीन ग्राहक भी शामिल हैं. जिस कार से लड़कियों को लाया ले जाया जाता था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. होटल को पुलिस ने सील कर दिया है.

SEX RACKET BUSTED in Delhi
दिल्ली में चल रहा था सेक्स रैकेट, होटल सील
author img

By

Published : May 1, 2022, 7:25 AM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सेक्स रैकेट का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. दक्षिण-पश्चिम जिले की पुलिस ने शनिवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. इसमें होटल मैनेजर के साथ 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें सात लड़कियां और तीन ग्राहक भी शामिल हैं. जिस कार से लड़कियों को लाया ले जाया जाता था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. होटल को पुलिस ने सील कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में सेक्स रैकेट चलाए जाने की खबरें अमूमन आती रहती हैं. शनिवार को दिल्ली के महिपालपुर के एक होटल से मैनेजर समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वसंतकुंज थाने में इनके खिलाफ अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम (The Immoral Trafficking (Prevention) Act) के तहत FIR दर्ज की गई है.

SEX RACKET BUSTED in Delhi
पुलिस ने होटल सील कर दिया.

पढ़ें : 75 लड़कियों से शादी रचाने वाला निकला दलाल, 200 बांग्लादेशी युवतियों को दलदल में धकेला

वसंतकुंज थाने में नौ अप्रैल को इलाके में सेक्स रैकेट चलने की एक गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर रेड डाल दी. दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की टीम ने महिपालपुर के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए थाना वसंतकुंज नॉर्थ में धारा 3/4/5/8 आईटीपी अधिनियम (अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को शुक्रवार को थाना वसंतकुंज नॉर्थ अंतर्गत आने वाले महिपालपुर के एक होटल स्वीट पैलेस में सेक्स रैकेट चलाए जाने के संबंध में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने सूचना की पुष्टि कराने के लिए एक टीम बनाई. पुलिस द्वारा होटल में एक नकली ग्राहक भेजा गया था, जहां इस सेक्स रैकेट के सरगना महावीर सिंह और मैनजर सुरेंद्र ने नकली ग्राहक को सात लड़कियां दिखाई थीं.

पढ़ें : कर्नाटक 'कंडोम' मामला : लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन गिरफ्तार
पूछताछ करने पर पता चला कि होटल स्वीट पैलेस का मैनेजर सुरेंद्र ग्राहकों के लालच में देह व्यापार की इजाजत देता था, नहीं तो उसके होटल के कमरे बुक नहीं होते. वहीं एजेंट महावीर सिंह लड़कियों को ड्राइवर के साथ होटल में लाता था. सेक्स रैकेट में शामिल लड़कियां और महिलाएं गरीब परिवारों से आती हैं, जिसके कारण वे इस कृत्य में शामिल हो गई थीं. मैनेजर की डिमांड पर सरगना होटल में लड़कियों को मुहैया कराता था और उससे कमीशन लेता था. ग्राहकों को अपनी पसंद की लड़कियां चुनने का विकल्प दिया जाता था.

स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, ग्राहक बन पहुंची पुलिस : क्रॉस रिवर मॉल के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का शाहदरा जिला की आनंद विहार थाना पुलिस ने भंडाफोड़ क्या है. पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारकर एक दलाल और एक लड़की को गिरफ्तार किया है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान झिलमिल कॉलोनी निवासी जावेद आलम के तौर पर हुई है, जबकि लड़की राजवीर कॉलोनी की रहने वाली है. डीसीपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्रॉस रिवर मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर बने A one स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है.

लड़की ने एक हजार में सेक्स का ऑफर दिया.

सूचना मिलते ही शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ और आनंद विहार थाना पुलिस की ज्वाइंट टीम का गठन किया गया. आनंद विहार थाना के एसएसओ हरकेश के नेतृत्व में टीम क्रॉस रिवर मॉल पहुंची एक पुलिसकर्मी को नकली कस्टमर बनाकर स्पा सेंटर में भेजा गया. स्पा सेंटर में मौजूद जावेद नाम के शख्स ने मसाज के लिए 500 मांगा और मसाज के लिए एक लड़की के साथ उसे केबिन में भेजा गया. केबिन में लड़की ने 1000 में सेक्स का ऑफर दिया.

इसके बाद नकली कस्टमर बन कर गए पुलिसकर्मी ने मिस कॉल मार कर पुलिस की टीम को सेक्स रैकेट चलने की सूचना दी. सूचना मिलते ही बाहर इंतजार कर रही जॉइंट टीम ने छापा मारकर जावेद और लड़की को गिरफ्तार कर दिया. जांच में सामने आया है कि स्पा का लाइसेंस नीरज नाम के शख्स के नाम जारी किया गया था, जो एक्सपायर हो चुका था. फिलहाल पुलिस की टीम ने एसडीएम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम को स्पा सेंटर को सील करने के लिए लिखा है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सेक्स रैकेट का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. दक्षिण-पश्चिम जिले की पुलिस ने शनिवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. इसमें होटल मैनेजर के साथ 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें सात लड़कियां और तीन ग्राहक भी शामिल हैं. जिस कार से लड़कियों को लाया ले जाया जाता था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. होटल को पुलिस ने सील कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में सेक्स रैकेट चलाए जाने की खबरें अमूमन आती रहती हैं. शनिवार को दिल्ली के महिपालपुर के एक होटल से मैनेजर समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वसंतकुंज थाने में इनके खिलाफ अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम (The Immoral Trafficking (Prevention) Act) के तहत FIR दर्ज की गई है.

SEX RACKET BUSTED in Delhi
पुलिस ने होटल सील कर दिया.

पढ़ें : 75 लड़कियों से शादी रचाने वाला निकला दलाल, 200 बांग्लादेशी युवतियों को दलदल में धकेला

वसंतकुंज थाने में नौ अप्रैल को इलाके में सेक्स रैकेट चलने की एक गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर रेड डाल दी. दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की टीम ने महिपालपुर के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए थाना वसंतकुंज नॉर्थ में धारा 3/4/5/8 आईटीपी अधिनियम (अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को शुक्रवार को थाना वसंतकुंज नॉर्थ अंतर्गत आने वाले महिपालपुर के एक होटल स्वीट पैलेस में सेक्स रैकेट चलाए जाने के संबंध में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने सूचना की पुष्टि कराने के लिए एक टीम बनाई. पुलिस द्वारा होटल में एक नकली ग्राहक भेजा गया था, जहां इस सेक्स रैकेट के सरगना महावीर सिंह और मैनजर सुरेंद्र ने नकली ग्राहक को सात लड़कियां दिखाई थीं.

पढ़ें : कर्नाटक 'कंडोम' मामला : लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन गिरफ्तार
पूछताछ करने पर पता चला कि होटल स्वीट पैलेस का मैनेजर सुरेंद्र ग्राहकों के लालच में देह व्यापार की इजाजत देता था, नहीं तो उसके होटल के कमरे बुक नहीं होते. वहीं एजेंट महावीर सिंह लड़कियों को ड्राइवर के साथ होटल में लाता था. सेक्स रैकेट में शामिल लड़कियां और महिलाएं गरीब परिवारों से आती हैं, जिसके कारण वे इस कृत्य में शामिल हो गई थीं. मैनेजर की डिमांड पर सरगना होटल में लड़कियों को मुहैया कराता था और उससे कमीशन लेता था. ग्राहकों को अपनी पसंद की लड़कियां चुनने का विकल्प दिया जाता था.

स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, ग्राहक बन पहुंची पुलिस : क्रॉस रिवर मॉल के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का शाहदरा जिला की आनंद विहार थाना पुलिस ने भंडाफोड़ क्या है. पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारकर एक दलाल और एक लड़की को गिरफ्तार किया है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान झिलमिल कॉलोनी निवासी जावेद आलम के तौर पर हुई है, जबकि लड़की राजवीर कॉलोनी की रहने वाली है. डीसीपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्रॉस रिवर मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर बने A one स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है.

लड़की ने एक हजार में सेक्स का ऑफर दिया.

सूचना मिलते ही शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ और आनंद विहार थाना पुलिस की ज्वाइंट टीम का गठन किया गया. आनंद विहार थाना के एसएसओ हरकेश के नेतृत्व में टीम क्रॉस रिवर मॉल पहुंची एक पुलिसकर्मी को नकली कस्टमर बनाकर स्पा सेंटर में भेजा गया. स्पा सेंटर में मौजूद जावेद नाम के शख्स ने मसाज के लिए 500 मांगा और मसाज के लिए एक लड़की के साथ उसे केबिन में भेजा गया. केबिन में लड़की ने 1000 में सेक्स का ऑफर दिया.

इसके बाद नकली कस्टमर बन कर गए पुलिसकर्मी ने मिस कॉल मार कर पुलिस की टीम को सेक्स रैकेट चलने की सूचना दी. सूचना मिलते ही बाहर इंतजार कर रही जॉइंट टीम ने छापा मारकर जावेद और लड़की को गिरफ्तार कर दिया. जांच में सामने आया है कि स्पा का लाइसेंस नीरज नाम के शख्स के नाम जारी किया गया था, जो एक्सपायर हो चुका था. फिलहाल पुलिस की टीम ने एसडीएम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम को स्पा सेंटर को सील करने के लिए लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.