ETV Bharat / bharat

हरियाणा में बड़ा हादसा, स्कूल की निर्माणाधीन छत गिरने से 25 छात्र-छात्राएं घायल - हरियाणा में स्कूल की छत गिरी

हरियाणा में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल प्रशासन की लापरवाही की वजह से जीवानंद स्कूल की छत गिर गई. जिसमें 25 से ज्यादा छात्र-छात्राएं घायल हो गए.

sonipatharyana
sonipatharyana
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 3:49 PM IST

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां के एक स्कूल की छत गिर गई है. बताया जा रहा है कि छत गिरने से करीब 25 छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना में तीन मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बता दें कि स्कूल की छत का निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण के दौरान अचानक से छत का हिस्सा टूट कर गिर गया. जिसमें 25 के करीब छात्र और छात्राएं घायल हो गए. इस हादसे में कुछ छात्रों को मामूली चोट लगी थी. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

वहीं घायल छात्र और छात्राओं का इलाज गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घायलों में 5 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. इस पूरे मामले में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जब छत का निर्माण कार्य चल रहा था तो उसके नीचे छात्रों को बैठाया ही क्यों? इस सवाल पर अभी स्कूल प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गन्नौर में स्तिथ जीवानंद स्कूल की छत बारिश के चलते जर्जर हो गई थी. जिसका निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. स्कूल प्रबंधन की लापरवाही देखिए, जिस क्लास की छत का निर्माण हो रहा था उसके नीचे विद्यार्थियों की क्लास लग रही थी. स्कूल प्रबंधन ने इसके बावजूद छात्र-छात्राओं को क्लास में पढ़ने के लिए बिठा दिया. गन्नौर एसडीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

पढ़ेंः ओबीसी श्रेणी के संबंध में जनगणना के आंकड़ों की मांग करने वाली याचिका 4 सप्ताह के लिए स्थगित

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां के एक स्कूल की छत गिर गई है. बताया जा रहा है कि छत गिरने से करीब 25 छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना में तीन मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बता दें कि स्कूल की छत का निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण के दौरान अचानक से छत का हिस्सा टूट कर गिर गया. जिसमें 25 के करीब छात्र और छात्राएं घायल हो गए. इस हादसे में कुछ छात्रों को मामूली चोट लगी थी. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

वहीं घायल छात्र और छात्राओं का इलाज गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घायलों में 5 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. इस पूरे मामले में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जब छत का निर्माण कार्य चल रहा था तो उसके नीचे छात्रों को बैठाया ही क्यों? इस सवाल पर अभी स्कूल प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गन्नौर में स्तिथ जीवानंद स्कूल की छत बारिश के चलते जर्जर हो गई थी. जिसका निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. स्कूल प्रबंधन की लापरवाही देखिए, जिस क्लास की छत का निर्माण हो रहा था उसके नीचे विद्यार्थियों की क्लास लग रही थी. स्कूल प्रबंधन ने इसके बावजूद छात्र-छात्राओं को क्लास में पढ़ने के लिए बिठा दिया. गन्नौर एसडीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

पढ़ेंः ओबीसी श्रेणी के संबंध में जनगणना के आंकड़ों की मांग करने वाली याचिका 4 सप्ताह के लिए स्थगित

Last Updated : Sep 23, 2021, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.