विशाखापट्टनम : नए साल के मौके पर छुट्टियां मनाने विशाखापत्तनम के रामकृष्ण बीच (आरके) पहुंचे लोगों की खुशियां मातम में बदल गईं. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक विशाखापत्तनम के आरके बीच पर सिकंदराबाद के तीन युवक डूब गए. डूबने वालों में सिकंदराबाद के तीन युवक शामिल हैं. दो शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है.
आईएएनएस के मुताबिक रविवार को हुए हादसे के बारे में स्थानीय पुलिस ने बताया कि समुद्र तट पर लोगों का एक समूह ऊंची लहरों की चपेट में आ गया. आरके बीच पर हुए इस हादसे में ओडिशा के भद्रक जिले के छात्रा की भी मौत हुई है.
जानकारी के मुताबिक सिकंदराबाद के आठ युवक बीच पर नहा रहे थे. उनमें से तीन ऊंची लहरों के कारण डूब गए. मौके पर मौजूद लाइफ गार्ड्स ने सीएच शिवा नाम के युवक को बाहर निकाला. उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. दो अन्य युवकों - के शिवा और मोहम्मद अजीज की तलाश की जा रही थी.
यह भी पढ़ें- विशाखापट्टनम क्रेन हादसा: राजनाथ सिंह ने जताया दुख, विभागीय जांच समिति गठित
पुलिस ने बताया कि त्रासदी के समय ओडिशा के भद्रक के पांच छात्र भी समुद्र तट पर थे. उनमें से एक की डूबने से मौत हो गई (Odisha people drowned at RK Beach). कुछ मिनट बाद शव को बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान सुनीता त्रिपाठी के रूप में हुई है. शेष चार छात्र सुरक्षित तट पर पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक ओडिशा की एक लड़की और चार किशोर विशाखापत्तनम में छुट्टियां मनाने आए थे.
(आईएएनएस)