मुरादनगर हादसे के मृतकों के परिजनों ने शवों को हाईवे पर रखकर जाम किया. हालांकि प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद तीन शवों को रोड से हटा दिया गया था. अन्य मृतकों के परिजनों ने भी सड़क पर चार शवों को रखकर जाम लगा दिया. उनका कहना है कि वे प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.
चार शवों को रखकर रोड पर लगाया जाम
रविवार को मुरादनगर के श्मशान घाट हादसे में 25 लोगों की जान चली गई थी. जिनमें कुछ परिवार ऐसे भी थे. जो अपने घर के इकलौते सहारा थे. ऐसे में अब उनके घर का चिराग बुझ गया है. घटना से आहत होकर मृतकों के परिजनों ने आज मुरादनगर में NH-58 पर एक ही परिवार के तीन मृतकों की डेड बॉडी रखकर जाम लगा दिया था. जिसको अब प्रशासन के आश्वासन के बाद खोल दिया गया था. लेकिन वहीं दूसरी ओर उखलारसी गांव के मृतकों के परिजनों ने चार और मृतकों की बॉडी सड़क पर रखकर रोड के दोनों ओर जाम लगा दिया है.