ETV Bharat / bharat

ठाणे में ब्लैक फंगस से दो की माैत, 6 अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : May 12, 2021, 2:23 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में विरल फंगल इंफेक्शन ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) से काेराेना के दो मरीजों की मौत हाे गई. वहीं इससे पीड़ित छह मरीजाें का इलाज चल रहा है.

ठाणे
ठाणे

ठाणे : महाराष्ट्र में अब काेराेना के साथ- साथ ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य के ठाणे जिले में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) से काेराेना के दो मरीजों की मौत हाे गई. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार काे यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा छह अन्य रोगियों का इलाज चल रहा है.

मृतकाें में ठाणे ग्रामीण के महारावल निवासी (38) और डोंबिवली शहर का रहने वाला एक व्यक्ति शामिल है. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अश्विनी ने बताया कि कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) के काेविड केयर सेंटर में उपचार के दौरान दाेनाें की माैत हुई है. इसके अलावा छह और मरीजाें का इलाज चल रहा है इनमें से दाे काे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

अधिकारी ने यह भी कहा कि COVID-19 रोगियों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह फंगल संक्रमण ज्यादातर मधुमेह वाले लोगों में पाया जा रहा है. ऐसे रोगियों को अपने रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रण में रखने की जरूरत है.

अधिकारी ने कहा कि उनके उपचार के लिए स्टेरॉयड का अधिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इसके लक्षणों में सिरदर्द, बुखार, आंखों के नीचे दर्द, साइनस आदि शामिल हैं.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में अभी तक ऐसे मरीजाें की संख्या 2,000 से अधिक है. उन्हाेंने आशंका जताई है कि जिस तरह से काेराेना मरीजाें की संख्या बढ़ रही है ऐसे में ब्लैक फंगस से पीड़िताें की संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों को म्यूकोरमाइकोसिस के उपचार केंद्र के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया है.

इस बीच, सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने कहा कि सप्ताहांत में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हुए आभासी बैठक के दौरान इससे निपटने के तरीकाें पर की गई थी.

इसे भी पढ़ें : काेराेना संक्रमित हाे गया आपका बच्चा ताे घबराएं नहीं, जानें कैसे करें इलाज

शिंदे ने यह भी सुझाव दिया था कि ब्लैक फंगस से पीड़ित COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाए.

ठाणे : महाराष्ट्र में अब काेराेना के साथ- साथ ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य के ठाणे जिले में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) से काेराेना के दो मरीजों की मौत हाे गई. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार काे यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा छह अन्य रोगियों का इलाज चल रहा है.

मृतकाें में ठाणे ग्रामीण के महारावल निवासी (38) और डोंबिवली शहर का रहने वाला एक व्यक्ति शामिल है. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अश्विनी ने बताया कि कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) के काेविड केयर सेंटर में उपचार के दौरान दाेनाें की माैत हुई है. इसके अलावा छह और मरीजाें का इलाज चल रहा है इनमें से दाे काे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

अधिकारी ने यह भी कहा कि COVID-19 रोगियों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह फंगल संक्रमण ज्यादातर मधुमेह वाले लोगों में पाया जा रहा है. ऐसे रोगियों को अपने रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रण में रखने की जरूरत है.

अधिकारी ने कहा कि उनके उपचार के लिए स्टेरॉयड का अधिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इसके लक्षणों में सिरदर्द, बुखार, आंखों के नीचे दर्द, साइनस आदि शामिल हैं.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में अभी तक ऐसे मरीजाें की संख्या 2,000 से अधिक है. उन्हाेंने आशंका जताई है कि जिस तरह से काेराेना मरीजाें की संख्या बढ़ रही है ऐसे में ब्लैक फंगस से पीड़िताें की संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों को म्यूकोरमाइकोसिस के उपचार केंद्र के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया है.

इस बीच, सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने कहा कि सप्ताहांत में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हुए आभासी बैठक के दौरान इससे निपटने के तरीकाें पर की गई थी.

इसे भी पढ़ें : काेराेना संक्रमित हाे गया आपका बच्चा ताे घबराएं नहीं, जानें कैसे करें इलाज

शिंदे ने यह भी सुझाव दिया था कि ब्लैक फंगस से पीड़ित COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.