रायपुर: छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए हुए बेरोजगारी भत्ता के एलान के बाद से ही बड़ी संख्या में युवा इसके लिए उत्साहित दिख रहे हैं. अब तक प्रदेश में 74 हजार से ज्यादा युवाओं ने भत्ते के लिए आवेदन कर दिया है. वहीं ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रमाणपत्रों के भौतिक सत्यापन भी चल रहा है. प्राप्त आवेदनों में से अब तक 34 हजार 997 आवेदनों को बेरोजगारी भत्ते की स्वीकृत भी मिल चुकी है. इसके मुकाबले जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों में मात्र 12 हजार 500 आवेदनों को ही स्वीकृत किया गया है, जो अनुशंसित आवेदनों का केवल 16.87 प्रतिशत है.
इंजीनियरिंग और आईटीआई वाले भी कर रहे आवेदन: छत्तीसगढ़ में 12वीं पास युवा भी बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं. इसके साथ ही कई ऐसे भी युवा हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग और आईटीआई की पढ़ाई की है, लेकिन रोजगार नहीं मिलने की वजह से वे भी बढ़चढ़कर आवेदन कर रहे हैं. विभाग के अफसरों के मुताबिक "आवेदन करने वालों में डॉक्टरी की पढ़ाई किए युवाओं की संख्या न के बराबर है. हालांकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए युवा आवेदन कर रहे हैं, लेकिन इनका आंकड़ा विभाग के पास अभी नहीं है."
बालोद में सबसे ज्यादा आवेदन: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता के लिए सबसे ज्यादा 5518 आवेदन बालोद जिले से मिले हैं. इनमें से 2897 आवेदन अनुशंसित और 1665 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. आवेदन पंजीयन के मामले में दुर्ग दूसरे नंबर पर है. यहां 5357 लोगों ने आवेदन किया है, जिनमें से 2472 अनुशंसित और 878 आवेदन स्वीकृत हैं. इसी तरह रायपुर जिले में 4860, धमतरी जिले में 4418, बिलासपुर जिले में 4266 आवेदन मिले हैं. जांजगीर-चांपा जिले में 3874 आवेदन मिले हैं. बाकी के जिलों में भी बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन मिल रहे हैं.
कुछ जिलों में 10 फीसदी से भी कम आवेदन: सुकमा सहित कई जिलों में प्राप्त आवेदनों में से अनुशंसित आवेदनों की संख्या 10 प्रतिशत से भी कम है. सुकमा जिले में तो केवल डेढ़ प्रतिशत आवेदन ही स्वीकृत हुए हैं. इसी तरह दंतेवाड़ा में 9.85 प्रतिशत, रायपुर में 9.47, कांकेर 9.09, जांजगीर चांपा 8.60, नारायणपुर 7.14, बिलासपुर 6.52, बस्तर 4.31, सक्ति में 4.02 प्रतिशत आवेदन ही स्वीकृत हो पाए हैं.
मई में मिल सकती है पहली किस्त: बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को भत्ते की पहली किस्त का भुगतान मई माह में किए जाने की तैयारी है. श्रमिक दिवस पर 1 मई को या फिर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई को बेरोजगारी भत्ता की पहली किस्त का ऑनलाइन भुगतान संभव है. पात्र हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ते की राशि उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी. इसके लिए आवेदकों के बैंक खातों का सत्यापन भी स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: रायपुर में मिलेट कैफे, जानिए खासियत
क्या कहते हैं अफसर: बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत राज्य सरकार पात्र बेरोजगारों को 2500 प्रति माह भत्ता देगी. तकनीकी शिक्षा कौशल विकास विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि "बेरोजगारी भत्ता पोर्टल पर लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं है और ना ही पोर्टल के खुलने और बंद होने का समय तय किया गया है. ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अप्रैल के महीने में आवेदन करने वाले सभी पात्र युवाओं को भत्ते का भुगतान किया जाएगा. आवेदन करने वालों में 12वीं पास और ग्रेजुएट युवा ही शामिल हैं."