भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहमदाबाद में हुए हादसे में गुना जिले के मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. वहीं घायल व्यक्तियों के इलाज का खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी.
-
मुख्यमंत्री जी ने अहमदाबाद की फैक्ट्री में हुए हादसे पर संवेदना व्यक्त की और इसमें हताहत गुना के श्रमिकों के परिजनों को म.प्र. सरकार की ओर से 4 लाख, बच्चों के परिवार को 2 लाख देने व घायलों के नि:शुल्क इलाज की घोषणा की।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री जी ने अहमदाबाद की फैक्ट्री में हुए हादसे पर संवेदना व्यक्त की और इसमें हताहत गुना के श्रमिकों के परिजनों को म.प्र. सरकार की ओर से 4 लाख, बच्चों के परिवार को 2 लाख देने व घायलों के नि:शुल्क इलाज की घोषणा की।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 23, 2021मुख्यमंत्री जी ने अहमदाबाद की फैक्ट्री में हुए हादसे पर संवेदना व्यक्त की और इसमें हताहत गुना के श्रमिकों के परिजनों को म.प्र. सरकार की ओर से 4 लाख, बच्चों के परिवार को 2 लाख देने व घायलों के नि:शुल्क इलाज की घोषणा की।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 23, 2021
20 जुलाई को हुआ हादसा
अहमदाबाद के मक्सूदनगढ़ ग्राम बेरवास के एक ही परिवार के लोग गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी करने गए हुए थे.वह वे काजू की फैक्ट्री में काम करते थे. 20 जुलाई को घर में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से हादसा घटित हुआ, जिसमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 1 घायल हो गए.
-
अहमदाबाद की फैक्ट्री में गैस लीक से हुए हादसे में गुना के कई श्रमिक भाइयों के दुखद निधन की खबर से व्यथित हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ ।
">अहमदाबाद की फैक्ट्री में गैस लीक से हुए हादसे में गुना के कई श्रमिक भाइयों के दुखद निधन की खबर से व्यथित हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 23, 2021
इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ ।अहमदाबाद की फैक्ट्री में गैस लीक से हुए हादसे में गुना के कई श्रमिक भाइयों के दुखद निधन की खबर से व्यथित हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 23, 2021
इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ ।
-
अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने के कारण वहाँ कार्यरत 7 लोगो का दुखद देहांत हो गया, ये सभी ग्राम बैरवास (राघौगढ़) के निवासी है।
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) July 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भगवान सभी को अपने श्री-चरणों में स्थान दे।
हम शासन से हरसंभव मदद की मांग करते है व व्यक्तिगतरूप से भी जो हो सकता है उसको में पूरा करूंगा।
">अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने के कारण वहाँ कार्यरत 7 लोगो का दुखद देहांत हो गया, ये सभी ग्राम बैरवास (राघौगढ़) के निवासी है।
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) July 23, 2021
भगवान सभी को अपने श्री-चरणों में स्थान दे।
हम शासन से हरसंभव मदद की मांग करते है व व्यक्तिगतरूप से भी जो हो सकता है उसको में पूरा करूंगा।अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने के कारण वहाँ कार्यरत 7 लोगो का दुखद देहांत हो गया, ये सभी ग्राम बैरवास (राघौगढ़) के निवासी है।
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) July 23, 2021
भगवान सभी को अपने श्री-चरणों में स्थान दे।
हम शासन से हरसंभव मदद की मांग करते है व व्यक्तिगतरूप से भी जो हो सकता है उसको में पूरा करूंगा।
हादसे में 9 लोगों की हुई मौत
- राजू पुत्र चाइयां लाल (30)
- वैशाली पुत्री राजू (8)
- पायल पुत्री राजू (5)
- सोनू पुत्र चाइयां (25)
- नितेश पुत्र राजू (7)
- आकाश पुत्र सोनू (17)
- रामप्यारी पत्नी चाइयां लाल(85)
पढ़ें : LPG Cylinder : रसोई गैस हुई महंगी, जानें नए दाम
हादसे में एक घायल
इस हादसे में एक घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य रात में सो रहे थे. गैस सिलेंडर से गैस लीक होती रही. रात्रि में ही एक व्यक्ति ने जब गैस ऑन किया, तो अचानक हादसा हो गया.
गैस सिलेंडर फटा, घर के साथ गृहस्थी भी बर्बाद
घायल राजस्थान का व्यक्ति परिवार का दमाद था और साथ में काम करता था. सभी परिवारजन एक काजू फैक्ट्री में काम करते थे. यह जानकारी मधुसूदनगढ़ नायब तहसीलदार ने दी. इस मामले में राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही यथासंभव परिवार के लोगों की मदद का भरोसा दिया है.