जशपुर/रायपुर/कोरबा: सबसे पहले बात जशपुर हादसे की. यहां एनएच 43 पर ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हो गई. रविवार शाम पांच बजे महुआटोली घुमाइन मोड़ के पास एक ट्रक से बाइक सवार तीन लोग टकरा गए. जिसमें बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने हादसे में मारे गए तीनों लोगों का शव कब्जे में लिया. फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया. यह हादसा इतना भयानक था कि बाइक के दो टुकड़े हो गए. बाइक सवार हरमीत लकड़ा, अनमोल टोप्पो और निशांत टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार लोगों को संभलने का मौका नहीं मिल पाया. हादसे के बाद तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
तीनों युवक मोबाइल खरीदने के लिए निकले थे: तीनों युवक मोबाइल खरीदने के लिए निकले थे. तभी यह हादसा हो गया. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है. उसके बाद परिजन पहुंचे. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. ट्रक ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक जशपुर की ओर जा रहा था. तभी घुमाइन मोड़ के पास यह हादसा हो गया.
रायपुर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत: रायपुर और बिलासपुर हाईवे पर दूसरा हादसा रविवार को हुआ. यहां धनेली सांकरा के पास एक बड़े वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया. उस वक्त बाइक पर एक बच्चा सहित चार लोग सवार थे. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. एक महिला बुरी तरह घायल है. मरने वालों में वासु तांडी, दोहना कुमार और निहाल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बाइक सवार रायपुर से धरसींवा के लिए निकले थे. तभी यह हादसा हो गया.वासु तांडी की मां फूलमती तांडी गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज जारी है. यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है.
- ये भी पढ़ें: Janjgir Champa Accident: हाइवा और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में 3 की मौत
- ये भी पढ़ें: Balodabazar Accident: ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत, सीएम ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
- ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Road Accident बालोद में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, मुआवजे का ऐलान
तीसरा हादसा कोरबा में हुआ है. यहां एक बाइक सवार को यात्री बस ने अपनी चपेट में लिया. कटघोरा के कसनिया मोड़ के पास यह हादसा हुआ. घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है. लोगों ने बताया कि बस और बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार बच न सका. इस तरह प्रदेश में कुल सात लोगों की मौत हुई है.