ETV Bharat / bharat

Rain in Karnataka: कर्नाटक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश से सात लोगों की मौत - कर्नाटक में आंधी का कहर

पिछले दिनों राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा के साथ जबरदस्त बारिश हुई, जिसमें कर्नाटक के कई जिलों से तकरीबन सात लोगों की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 3:32 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में हुई जबरदस्त बारिश ने कई जिलों में काफी हानि पहुंचाई है. चिक्कमगलुरु, कोप्पला, मैसूर, बेल्लारी और बेंगलुरु सहित कई जगहों पर कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है.

कोप्पल में आकाशीय बिजली गिरने से एक लड़के की और शिवपुर में कल दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से श्रीकांत डोड्डाना गौड़रा मेती (16) नाम के लड़के की मौत हो गई. कल अचानक आई आंधी के साथ शुरू हुई बारिश से जिले भर में कई पेड़ उखड़ गए और बिजली गिरने से घायल श्रीकांत की रास्ते में ही मौत हो गई, स्थानीय लोग उन्हें जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह जिंदगी की जंग हार गए.

विजयनगर जिले के कुदलीगी तालुक के डी सिद्दापुर गांव में रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्राम पंचायत सदस्य की मौत हो गई. मृतक की पहचान मल्लिकार्जुन (38) के रूप में हुई है. रविवार की शाम जब वह घर के पीछे खेत में गए तो बारिश व वज्रपात होने लगा. इससे मल्लिकार्जुन की मौके पर ही मौत हो गई.

मैसूर जिले में शनिवार और रविवार को आंधी-तूफान से कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है. पिरियापट्टनम तालुक के बेट्टापुर के पास अवर्ती गांव के किसान लोकेश (55), हुनसुर तालुक के मंटिकोप्पलु गांव के किसान हरीश, जो कृषि गतिविधियों में लगे थे, बिजली गिरने से इनकी मौत हो गई. बेट्टापुर के समीप बरसे गांव में खेत जोतने के दौरान जमीन पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

इसके अलावा उनके साथ रहे दो लोग शनिवार को बीमार पड़ गए. पता चला है कि मृत युवक डोड्डाकोप्पलू गांव के स्वामी (18) और हरीश (42) व संजय (19) घायल हैं.

आंध्र प्रदेश से बेंगलुरु आई एक युवती और उसका परिवार यहां कब्बन पार्क घूमने के लिए कार से जा रहा था. इस मौके पर केआर सर्किल के पास अंडरपास पर जब कार चल रही थी तो बारिश के कारण कार पानी में डूब गई. कार में चालक समेत कुल छह लोग सवार थे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस ने कार सवार लोगों को छुड़ाया और संघर्ष में छह लोगों को बचा लिया. इनमें एक युवती गंभीर रूप से बीमार थी और उसे तुरंत नृपतुंगा रोड स्थित सेंट मार्था अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि अस्पताल भेजे जाने से पहले ही युवती की मौत हो गई थी. मृतक युवती की पहचान भानुरेखा के रूप में हुई है.

रविवार की शाम हुई तेज बारिश ने बेंगलुरु में कई तरह की तबाही मचाई. आंध्र प्रदेश में एक युवती भानुरेखा की मौत के बाद बारिश के पानी में बहे युवक का शव मिला है. शव बतरायणपुर के पास मिला है. मृतक युवक की पहचान केपी अग्रहारा निवासी लोकेश (27) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: Karnataka News: सीएम सिद्धारमैया की आलोचना पर कर्नाटक का शिक्षक निलंबित

बेंगलुरु: कर्नाटक में हुई जबरदस्त बारिश ने कई जिलों में काफी हानि पहुंचाई है. चिक्कमगलुरु, कोप्पला, मैसूर, बेल्लारी और बेंगलुरु सहित कई जगहों पर कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है.

कोप्पल में आकाशीय बिजली गिरने से एक लड़के की और शिवपुर में कल दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से श्रीकांत डोड्डाना गौड़रा मेती (16) नाम के लड़के की मौत हो गई. कल अचानक आई आंधी के साथ शुरू हुई बारिश से जिले भर में कई पेड़ उखड़ गए और बिजली गिरने से घायल श्रीकांत की रास्ते में ही मौत हो गई, स्थानीय लोग उन्हें जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह जिंदगी की जंग हार गए.

विजयनगर जिले के कुदलीगी तालुक के डी सिद्दापुर गांव में रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्राम पंचायत सदस्य की मौत हो गई. मृतक की पहचान मल्लिकार्जुन (38) के रूप में हुई है. रविवार की शाम जब वह घर के पीछे खेत में गए तो बारिश व वज्रपात होने लगा. इससे मल्लिकार्जुन की मौके पर ही मौत हो गई.

मैसूर जिले में शनिवार और रविवार को आंधी-तूफान से कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है. पिरियापट्टनम तालुक के बेट्टापुर के पास अवर्ती गांव के किसान लोकेश (55), हुनसुर तालुक के मंटिकोप्पलु गांव के किसान हरीश, जो कृषि गतिविधियों में लगे थे, बिजली गिरने से इनकी मौत हो गई. बेट्टापुर के समीप बरसे गांव में खेत जोतने के दौरान जमीन पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

इसके अलावा उनके साथ रहे दो लोग शनिवार को बीमार पड़ गए. पता चला है कि मृत युवक डोड्डाकोप्पलू गांव के स्वामी (18) और हरीश (42) व संजय (19) घायल हैं.

आंध्र प्रदेश से बेंगलुरु आई एक युवती और उसका परिवार यहां कब्बन पार्क घूमने के लिए कार से जा रहा था. इस मौके पर केआर सर्किल के पास अंडरपास पर जब कार चल रही थी तो बारिश के कारण कार पानी में डूब गई. कार में चालक समेत कुल छह लोग सवार थे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस ने कार सवार लोगों को छुड़ाया और संघर्ष में छह लोगों को बचा लिया. इनमें एक युवती गंभीर रूप से बीमार थी और उसे तुरंत नृपतुंगा रोड स्थित सेंट मार्था अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि अस्पताल भेजे जाने से पहले ही युवती की मौत हो गई थी. मृतक युवती की पहचान भानुरेखा के रूप में हुई है.

रविवार की शाम हुई तेज बारिश ने बेंगलुरु में कई तरह की तबाही मचाई. आंध्र प्रदेश में एक युवती भानुरेखा की मौत के बाद बारिश के पानी में बहे युवक का शव मिला है. शव बतरायणपुर के पास मिला है. मृतक युवक की पहचान केपी अग्रहारा निवासी लोकेश (27) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: Karnataka News: सीएम सिद्धारमैया की आलोचना पर कर्नाटक का शिक्षक निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.