पुरी: ओडिशा के पुरी स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर ((Famous Jagannath Temple at Puri, Odisha ) के एक वरिष्ठ सेवादार को एक बच्चे के यौन उत्पीड़न (child sexual abuse ) के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार(Arrested ) किया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. शिकायत के अनुसार, पीड़ित एक अन्य सेवादार का बेटा है जो दृष्टिबाधित(visually impaired) है.
शिकायत के अनुसार पीड़ित का मंदिर परिसर में यौन उत्पीड़न किया गया. सिंहद्वार पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (Inspector-in-Charge of Police Station ) सुनील कुमार प्रधान ने कहा कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code ) की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि उसका बेटा उसे रोज मंदिर लेकर जाता था. शिकायत के मुताबिक करीब दो महीने पहले आरोपी सेवादार ने कथित तौर पर उस समय बच्चे का यौन उत्पीड़न किया जब उसके पिता परिसर के एक अन्य मंदिर में 'दर्शन' कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-यूपी : गोद में बच्चे लिए शख्स की पिटाई पर SP ने दी सफाई
इसमें कहा गया है कि 63 वर्षीय आरोपी सेवादार ने कथित तौर पर बच्चे को धमकी भी दी थी. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को, 12वीं सदी के मंदिर परिसर में एक लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक अन्य सेवादार को गिरफ्तार किया गया था.
(पीटीआई-भाषा)